नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार ने पशुओं की बेहतरी के लिए पशु कल्याण बोर्ड का गठन किया है. पशु कल्याण बोर्ड में 19 वर्गों में विभाजित कुल 27 सदस्य शामिल होंगे. दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में बुधवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इसमें दिल्ली के सतबरी इलाके में 56 एकड़ में प्रदेश का पहला पशु चिकित्सा कॉलेज बनाए जाने पर फैसला लिया गया. उन्होंने दिल्ली के सरकारी पशु चिकित्सा कॉलेज के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.
यह बोर्ड दिल्ली में पशुओं के प्रति होने वाली क्रूरता की रोकथाम, देखरेख आदि के लिए कार्य करेगी. साथ ही दिल्ली के प्रत्येक जिले में पशु कल्याण कार्यों में शामिल संगठनों को वित्तीय और तकनीकी सहायता भी बोर्ड द्वारा प्रदान की जाएगी. इसके साथ साथ दिल्ली के पहले पशु चिकित्सा कॉलेज के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश जारी किए गए हैं. पशु चिकित्सा कॉलेज का निर्माण दिल्ली के सतबरी इलाके में 56 एकड़ में किया जाएगा.
गोपाल राय ने बताया कि केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों के साथ-साथ दिल्ली में रहने वाले पशुओं के कल्याण के लिए कार्य करने में भी हमेशा कृतसंकल्पित रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पशुओं की बेहतरी के लिए पशु कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है. पशु कल्याण बोर्ड दिल्ली में पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम, देखरेख आदि के लिए कार्य करेगा. साथ ही दिल्ली के 11 जिलों में पशु कल्याण कार्यों में शमिल संगठनों/निकायों को दिशानिर्देशों सहित वित्तीय और तकनीकी सहायता भी प्रदान करेगा. इसके लिए यह बोर्ड शासन निकाय के रूप में कार्यरत रहेगा. इस पशु कल्याण बोर्ड में दिल्ली विधानसभा के विधायक, राज्य में पशु कल्याण कार्यों में सक्रिय रूप से कार्यरत लोग, सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारी, एसपीसीए, गौशालाओं और भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि शामिल होंगे.