दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बनेगी पहली ऑटोमेटिक टॉवर कार पार्किंग, गडकरी ने किया शिलान्यास - south mcd

ऑटोमेटेड टावर कार पार्किंग के शुरू होने से दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश लगेगा और लोगों को पार्किंग की समस्या से राहत मिल जाएगी.

दिल्ली में बनेगी पहली ऑटोमेटिक टॉवर कार पार्किंग

By

Published : Mar 3, 2019, 7:57 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली को बहुत जल्दी अपनी पहली फुली ऑटोमेटेड टावर कार पार्किंग मिलने वाली है. साउथ एमसीडी द्वारा ग्रीन पार्क में यह पार्किंग बनाई जा रही है. जिसका शिलान्यासकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया. दावा किया जा रहा है कि इस पार्किंग के शुरू होने से दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश लगेगा और लोगों को पार्किंग की समस्या से राहत मिल जाएगी.

दिल्ली में बनेगी पहली ऑटोमेटिक टॉवर कार पार्किंग
मौके पर बोलते हुए गडकरी ने कहा कि नए युग की अत्यंत व्यवहारिक पार्किंग प्रणाली का चयन करने के लिए साउथ एमसीडी बधाई की हकदार है. उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या गंभीर होती जा रही है क्योंकि यहां प्रतिदिन 12 सौ से अधिक वाहन पंजीकृत होते हैं. स्पार्किंग के शुरू हो जाने से यह समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी. उन्होंने जोड़ा कि दिल्ली की प्रदूषण समस्या में भी ये एक कारगर कदम साबित होगी.

निगम आयुक्त डॉ पुनीत कुमार गोयल ने स्वागत भाषण में निगम की उपलब्धियों प्रमुख पर योजनाओं तथा टावर पार्किंग परियोजना की विशेषताओं का विवरण दिया. उन्होंने कहा कि निगम ने पार्किंग जगहों की संख्या बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं. इसी क्रम में टॉवर पार्किंग परियोजना सीमित भूमि पर उपयोगी स्थाई संपत्ति बनाने की एक नई पहल है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां कचरे के समुचित प्रबंधन और प्रोसेसिंग पर भी बल दिया. उन्होंने निगम को वेस्ट से व्यर्थ की अवधारणा पर काम करने को कहा. गडकरी ने नवाचार के मंत्र को साकार करने के लिए अपनी विशेषज्ञता परामर्श और अपने मंत्रालय की मदद देने का भी भरोसा दिलाया.

बता दें कि निगम की नई पार्किंग 217 वर्ग मीटर की जगह पर 6 महीने में तैयार की जाएगी. तीन टावर ओं में 17-17 लेवल होंगे और इसमें कुल 102 कारों की पार्किंग की जा सकेगी. जानकारी के मुताबिक इस पार्किंग में कार निकालने का समय महेश 3 मिनट होगा जबकि पारंपरिक पार्किंग में यह समय 15 मिनट तक खिंच जाता है. बताया गया ये पूरी तरह ऑटोमेटेड होगी और हर तरह से लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details