नई दिल्ली: दिल्ली फायर ब्रिगेड अब ड्रोन से आग बुझाने की तैयारी कर रहा है. फायर ब्रिगेड की टीम ने गुजरात की एक आईटी कंपनी द्वारा निर्मित ड्रोन युक्त कैफ फोम टेंडर का डेमोंस्ट्रेशन रोहिणी के ट्रेनिंग सेंटर में देखा. फिलहाल देश के किसी भी राज्य के फायर ब्रिगेड के पास ड्रोन से आग बुझाने की हाईटेक टेक्नीक उपलब्ध नहीं है.
यदि आने वाले समय में दिल्ली फायर ब्रिगेड किसी कंपनी से ड्रोन खरीदता है, तो यह देश का पहला फायर सर्विस हो जाएगा जिसके पास ड्रोन से आग बुझाने वाला सिस्टम होगा. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि फायर सर्विस को अत्याधुनिक गाड़ियों से लैस करने की कोशिश की जा रही है. पहले रॉबर्ट लाया गया जब उसका बेहतर इस्तेमाल होने लगा तब स्नैक लेडर गाड़ी खरीदी गई. अब ड्रोन की मदद से आग बुझाने के काम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Fire: बवाना औद्योगिक क्षेत्र में जुराब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग
एक मिनट में 800 लीटर फोम यूज कर सकता ड्रोन