दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ड्रोन की मदद से आग बुझाने की तैयारी कर रहा दिल्ली फायर ब्रिगेड, कैफ फोम टेंडर का डेमोंस्ट्रेशन

दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम ने ड्रोन युक्त कैफ फोम टेंडर का डेमोंस्ट्रेशन रोहिणी के ट्रेनिंग सेंटर में देखा. इसको गुजरात की एक आईटी कंपनी ने तैयार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2023, 6:06 PM IST

रोहिणी में कैफ फोम टेंडर का डेमोंस्ट्रेशन

नई दिल्ली: दिल्ली फायर ब्रिगेड अब ड्रोन से आग बुझाने की तैयारी कर रहा है. फायर ब्रिगेड की टीम ने गुजरात की एक आईटी कंपनी द्वारा निर्मित ड्रोन युक्त कैफ फोम टेंडर का डेमोंस्ट्रेशन रोहिणी के ट्रेनिंग सेंटर में देखा. फिलहाल देश के किसी भी राज्य के फायर ब्रिगेड के पास ड्रोन से आग बुझाने की हाईटेक टेक्नीक उपलब्ध नहीं है.

यदि आने वाले समय में दिल्ली फायर ब्रिगेड किसी कंपनी से ड्रोन खरीदता है, तो यह देश का पहला फायर सर्विस हो जाएगा जिसके पास ड्रोन से आग बुझाने वाला सिस्टम होगा. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि फायर सर्विस को अत्याधुनिक गाड़ियों से लैस करने की कोशिश की जा रही है. पहले रॉबर्ट लाया गया जब उसका बेहतर इस्तेमाल होने लगा तब स्नैक लेडर गाड़ी खरीदी गई. अब ड्रोन की मदद से आग बुझाने के काम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Fire: बवाना औद्योगिक क्षेत्र में जुराब बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग


एक मिनट में 800 लीटर फोम यूज कर सकता ड्रोन

कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर हेमल शाह ने बताया कि डेमोंस्ट्रेशन के जरिए फायर अधिकारियों को इसके बारे में बताया गया है. उनका दावा है कि यह ड्रोन 60 मीटर ऊंचाई पर जाकर यानी 20 मंजिल तक की आग बुझा सकता है. एक मिनट में 800 लीटर फोम यूज किया जा सकता है.

डेमोंस्ट्रेशन के दौरान फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के साथ चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह, ट्रेनिंग सेंटर से डिप्टी चीफ ए के मलिक, एम के चटोपाध्याय, डिविजनल ऑफिसर मुकेश वर्मा, वेदपाल, संदीप दुग्गल, एसिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सोमवीर, ए. के शर्मा, रविनाथ, मनीष, नागेंद्र, दीपक हुड्डा सहित कई फायर ऑफिसर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: मुखर्जी नगरः कोचिंग सेंटर में आग की घटना के बाद 40 सेंटर्स को फायर विभाग ने NOC देने से किया इनकार


ABOUT THE AUTHOR

...view details