हिंसा के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला. CRPF की 10 कंपनियां तैनात करने के दिए गए निर्देश. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने उपद्रवियों से पूरी ताकत से निपटने का आदेश दिया है. वहीं ITO पर अभी भी प्रदर्शनकारियों का कब्जा है.
Tractor March Live Update: दिल्ली में CRPF की 10 कंपनियां होंगी तैनात, पंजाबी बाग में बैरिकेड तोड़ घुसे किसान - tractor parade delhi border latest update
17:34 January 26
CRPF की 10 कंपनियां तैनात
17:16 January 26
पंजाबी बाग पहुंच किसान
टिकरी बॉर्डर से निकले किसान बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ते ही जा रहे है. किसानों का गुट अब तक पांच बैरिकेड तोड़ चुका है. पुलिस भी बल प्रयोग और आंसू गैस के गोले के सहारे इन्हें रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसानों को रोक नहीं पाई है.
16:44 January 26
सिंघु बॉर्डर की ओर वापस आ रहे है किसान
ट्रैक्टर परेड के बाद अब किसान वापस सिंघु बॉर्डर की ओर लौटने लगे हैं. दूसरी तरफ नांगलोई में किसानों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया है.
16:23 January 26
मुकदमा दर्ज करने की तैयारी
दिल्ली के अलग अलग पुलिस थानों में किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी हो रही है. शुरुआती दौर में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज कर सकती है पुलिस. जिनकी संख्या बाद में बढ़ सकती है. विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की है तैयारी. इसके बाद शुरू हो सकता है आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला. हालांकि किसान नेता लगातार शांति की अपील कर रहे हैं.
16:22 January 26
हाई लेवल की बैठक
दिल्ली में हिंसा के नाम पर गृह मंत्रालय की हाई लेवल की बैठक , दिल्ली में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने का दिया गया निर्देश..
15:32 January 26
योगेन्द्र यादव की प्रतिक्रिया
योगेन्द्र यादव ने हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें हिंसा की जानकारी नहीं है. किसान तय रूट पर ही ट्रैक्टर रैली निकालें
15:31 January 26
बॉर्डर पर इटंरनेट बंद
सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
15:30 January 26
ग्रे लाइन मेट्रो के स्टेशन बंद
ग्रीन लाइन मेट्रो के बाद ग्रे लाइन मेट्रो के भी सभी स्टेशन बंद कर दिए गए हैं
14:38 January 26
पुलिस को मिला इनपुट
पुलिस के पास यह इनपुट है कि प्रदर्शकारी आंदोलन राजपथ, राष्ट्रपति भवन, विजय चौक की तरफ भी कूच करेंगे.
14:35 January 26
ITO पर लाश रख कर प्रदर्शन
ITO पर ट्रैक्टर मार्च के दौरान एक किसान की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि डीडीयू मार्ग पर एक किसान का ट्रैक्टर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई. चालक की डेडबॉडी को सड़क पर रखकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.
13:58 January 26
लाल किले में घुसे किसान
आंदोलनकारी किसानों का एक ग्रुप लाल किले के अंदर घुस गया है और वहां से नारेबाजी कर रहा है. करीब दो दर्जन ट्रैक्टर में सवार सैकड़ों किसान लाल किला परिसर में पहुंच गए हैं, जहां वो प्रदर्शन कर रहे हैं.
13:32 January 26
कई लोग घायल
आईटीओ के पास जारी पुलिस और किसानों के बीच झड़प में कई किसान घायल हो गए हैं.
13:31 January 26
ITO पर हंगामा जारी
किसानों और पुलिस के बीच ITO के पास हंगामा जारी है, पुलिस आंसू गैस के गोले दाग कर किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है.
13:07 January 26
नागलोई पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ा, आगे बढ़े
नागलोई पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ा, आगे बढ़े
12:51 January 26
पुलिस के साथ झड़प
प्रदर्शनकारियों किसानों के साथ पुलिस की झड़प के बाद गुस्साए किसानों ने आईटीओ के पास पुलिस पर हमला कर गिया और पुलिस वैन में तोड़फोड़ की.
12:25 January 26
ट्रैक्टर रैली
किसानों की ट्रैक्टर रैली प्रगति मैदान के पास पहुंच चुकी है. वहीं सिंघु बॉर्डर से किसान पैदल मार्च करते हुए वजीराबाद, कश्मीरी गेट और आईएसबीटी की ओर बढ़ रहे हैं.
12:02 January 26
अक्षरधाम में ट्रैक्टर रैली हुई उग्र
किसान अब सराय काले खां की ओर बढ़ रहे हैं. अक्षरधाम में ट्रैक्टर रैली उग्र हो गई. किसानों की पुलिस के साथ झड़प के बाद किसान अब आगे बढ़ रहे हैं.
12:01 January 26
उग्र हुए किसान
दिल्ली के मुकरबा चौक पर उग्र हुए किसान.
11:54 January 26
गाजीपुर बॉर्डर पर हिंसा
गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में घुसे किसानों के साथ पुलिस की झड़प हो गई है. पुलिस के आंसू गैस के गोले भी किसानों को रोकने में नाकामयाब रहे.
11:17 January 26
तलवार ले कर दौड़ा किसान
अक्षरधाम के पास जब पुलिस ने आंसू गैस के गोले किसानों पर छोड़े और लाठीचार्ज किया तो गुस्साए एक किसान ने तलवार लेकर हल्ला बोल दिया.
11:03 January 26
सिंघु बॉर्डर से आ रहे किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले
संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस आंसू गैस का इस्तेमाल कर रही है. सिंघु बॉर्डर से आ रहे किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले.
10:51 January 26
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
अक्षरधाम मंदिर के पास हिंसक हुआ माहौल. ट्रैक्टर के सहारे पुलिस की अंतिम बैरिकेड तोड़ने की कोशिश. पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
10:23 January 26
चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान हादसा, ट्रैक्टर पलटा
चिल्ला बॉर्डर पर स्टंट के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में महानगर अध्यक्ष राजीव नागर घायल हुए हैं.
10:06 January 26
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने तोड़ा बैरिकेड
गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिया और दिल्ली में प्रवेश की कोशिश कर रहे हैं.
09:54 January 26
रैली शुरू
टिकरी बॉर्डर से किसानों की रैली शुरू हो गई है. किसान अभी निर्धारित रूट पर बढ़ रहे हैं.
09:51 January 26
परेड शुरू
सिंघु बॉर्डर से किसानों का जत्था मुकरबा चौक से निर्धारित रूट की ओर जा रहा है. फिलहाल ये रूट दिल्ली पुलिस द्वारा तय किया गया है, उसी रोड पर किसान अपना मार्च निकालेंगे. किसानों का कहना है कि इसमें ट्रैक्टर ओर पैदल किसान दोनों जाएंगे.
09:15 January 26
गाजीपुर बॉर्डर पर जोरदार तैयारी
लगभग 10 से 12 हजार ट्रैक्टर ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर मौजूद है और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है.
09:12 January 26
ढांसा बॉर्डर से शुरू हुआ परेड
दिल्ली के ढांसा बॉर्डर से किसानों ने परेड शुरू कर दी है. परेड में ट्रैक्टर सजे हुए नजर आ रहे हैं.
08:45 January 26
टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों ने तोड़ा बैरिकेड
टिकरी बॉर्डर भी किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिया और दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं.
08:22 January 26
दिल्ली की सीमा में घुसे किसान
परेड के लिए किसानों का जत्था सिंघु बॉर्डर से निकलना शुरू हो गया है. किसानों का यह जत्था कंझावला चौक-औचंदी सीमा-केएमपी-जीटी रोड जंक्शन की ओर बढ़ रहा है.
08:11 January 26
सिंघु बॉर्डर पर जुटे हजारों किसान
किसान ट्रैक्टर परेड के लिए सिंघु बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान पहुंच चुके है. किसान नारा लगाते हुए परेड की तैयारियों में जुटे हैं
07:44 January 26
11 बजे शुरू होगा ट्रैक्टर मार्च
ट्रैक्टर मार्च दिन में 11 बजे से शुरू होने के आसार हैं. मार्च 10 से 12 घंटे तक चल सकता है. मंगलवार को होने वाले ट्रैक्टर मार्च में मुख्य आकर्षण झांकी होंगी, जिसमें सबसे आगे ट्राली में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब होंगे. राजपथ पर आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद ही ट्रैक्टर परेड शुरू होगी. लगभग दो लाख ट्रैक्टरों के परेड में भाग लेने की उम्मीद है. अभूतपूर्व 'किसान गणतंत्र परेड' सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेगी, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
07:42 January 26
नोएडा में यातायात सामान्य
नोएडा DND टोल बॉर्डर पर यातायात अभी सामान्य गति से चल रहा है. किसान ट्रैक्टर रैली को देखते हुए यहां जाम की संभावना बनी हुई है.
06:59 January 26
ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिदायतें
संयुक्त किसान मोर्चा ने रैली के दौरान की हिदायत जारी करते हुए कहा है कि मार्च की शुरुआत किसान नेताओं की गाड़ी से होगी. उनसे पहले कोई ट्रैक्टर या गाड़ी रवाना नहीं होगी. वहीं मार्च में शामिल सभी को हरे रंग की जैकेट पहने ट्रैफिक वॉलेंटियर की हर हिदायत को मानना ही पड़ेगा.
सभी गाड़ियां तय रूट पर ही चलेंगी, जो गाड़ी रूट से बाहर जाने की कोशिश करेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई गाड़ी सड़क पर बिना कारण रुकने या रास्ते में डेरा जमाने की कोशिश करती है, तो वॉलेंटियर उन्हें हटाएंगे. एक ट्रैक्टर पर ज्यादा से ज्यादा ड्राइवर समेत पांच लोग सवार होंगे. बोनट, बंपर या छत पर कोई नहीं बैठेगा. ट्रैक्टर में कोई अपना ऑडियो डेक नहीं बजाएगा. परेड में किसी भी किस्म के नशे की मनाही रहेगी. साथ ही औरतों की इज्जत करनी होगी और सड़क पर कचरा फेंकना मना होगा.
06:56 January 26
24 घंटे का रखना होगा राशन-पानी
किसान संगठनों की ओर से कहा गया है कि परेड में शामिल लोगों को अपने साथ 24 घंटे का राशन-पानी का इंतजाम भी करने को कहा गया है, ताकि जाम में फंसने पर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. हर ट्रैक्टर या गाड़ी पर किसान संगठन के झंडे के साथ-साथ राष्ट्रीय झंडा भी लगाया जाए. ट्रैक्टर या परेड में किसी भी राजनीतिक पार्टी का झंडा नहीं लगेगा. साथ ही लोगों को किसी भी तरह हथियार रखने और भड़काऊ नारा लगाने से भी परहेज करने को कहा गया है.
06:27 January 26
पांच हजार पुलिसकर्मी रहेंगे सुरक्षा में तैनात
रैली की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिस रूट से यह रैली निकलेगी वहां के पुलिसकर्मी इसे पूरी सुरक्षापूर्वक अगले थाने के क्षेत्र तक पहुंचाएंगे, जहां से अगले थाने के पुलिसकर्मी इस ट्रैक्टर रैली के साथ चलेंगे. सब मिलाकर लगभग 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तीनों रूट की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.
06:26 January 26
नियम
- कोविड नियमों का पालन रैली में शामिल सभी लोगों को करना होगा.
- झंडा लहराने के लिए मेटल रोड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
- केवल लकड़ी के 2 मीटर हिस्से पर ही झंडा फहराया जा सकता है.
- इस पूरे रूट के दौरान वह कहीं पर भी रुक कर सभा या संबोधन नहीं कर सकते हैं.
- रैली के अंदर शामिल किसी भी व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.
- ट्रैक्टर के साथ कोई ट्रॉली, बैलगाड़ी, साइकिल रिक्शा, हाथी घोड़ा आदि नहीं होने चाहिए.
- आयोजकों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह ट्रैक्टर रैली में शामिल सभी लोगों के बीच कानून व्यवस्था बनाकर रखें.
- अगर कोई भी इनका उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
06:26 January 26
किसान रैली से आम लोगों को नहीं होनी चाहिए परेशानी
एनओसी में कहा गया है कि उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों को इसके चलते परेशानी न हो. रैली के दौरान अगर कोई ट्रैक्टर खराब होता है तो उसकी जगह दूसरा ट्रैक्टर शामिल नहीं किया जाएगा. रैली के दौरान उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह पूरी सड़क को न घेरें. दो तिहाई सड़क को उन्हें सामान्य ट्रैफिक के लिए खाली छोड़ना होगा. आयोजकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ट्रैफिक मार्शल प्रमुख चौक पर तैनात रहे. वह जिस जिले से गुजरेंगे वहां के पुलिस अधिकारियों से उन्हें तालमेल बनाकर रखना होगा. पुलिस कर्मियों द्वारा दी गई सलाह को उन्हें मानना होगा. ट्रैफिक नियमों का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं होना चाहिए. ट्रैक्टर चलाने वाले व्यक्ति के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए.
06:25 January 26
ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
किसानों की ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस की तरफ से 37 शर्तों के साथ मंजूरी दे दी गई है. इस ट्रैक्टर परेड में कुल 5000 ट्रैक्टर शामिल हो सकते हैं. दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक उन्हें रैली की अनुमति होगी. इस दौरान दिल्ली पुलिस भी कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त करेगी और उनके भी लगभग 5000 जवान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे.
जानकारी के अनुसार किसान संगठनों की तरफ से रैली के लिए मांगी गई अनुमति को लेकर दिल्ली पुलिस ने 37 शर्तों के साथ उन्हें एनओसी दे दी है. इसमें कहा गया है कि आयोजकों को ट्रैक्टर परेड के दौरान लोगों के लिए पीने का पानी, आग बुझाने के उपकरण और मेडिकल व्यवस्था का इंतजाम करना होगा. इसमें कुल 5,000 ट्रैक्टर की परेड आयोजक निकाल सकते हैं जिसमें 5000 लोग ही शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्हें परेड के रूट पर 2500 वॉलेंटियर तैनात करने होंगे. इन सभी के मोबाइल नंबर और जानकारी पुलिस के साथ सांझा करनी होगी ताकि पुलिस उनसे संपर्क में रहे. पांच घंटे के लिए उन्हें इस रैली की अनुमति होगी.
06:25 January 26
मार्च का यह रहेगा रूट
संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार दिल्ली पुलिस की तरफ से तीन रूट पर ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी गई है. यह रूट सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर से शुरू होंगे. इन तीनों ही ट्रैक्टर परेड को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक पुलिस का यह प्रयास है कि ट्रैक्टर परेड के चलते लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े. उन्होंने लोगों से अपील ट्रैक्टर परेड के दौरान इसके मार्गों के पास जाने से बचें.
सिंघु बॉर्डर का होगा यह रूट..
संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार सिंघु बॉर्डर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी, शाहबाद डेरी, बरवाला गांव, पुठ खुर्द गांव, कंझावला टी-पॉइंट, कंझावला चौक, कुतुबगढ़ होते हुए औचंदी बॉर्डर से हरियाणा चली जाएगी. इसके चलते एनएच-44, जीटीके रोड, सिंघु बॉर्डर, अशोक फॉर्म, मुकरबा चौक, जीटीके डिपो आदि के पार ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा.
बवाना जाने वालों के लिए रूटः- जेल रोड, जी3एस मॉल, रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन, रिठाला, हेलीपैड टी-पॉइंट, उत्सव रेजिडेंसी, डीएसआईडीसी रोड और झंडा चौक होते हुए बवाना जा सकते हैं.
कंझावला से जाने वालों के लिए रूटः- कराला, कंझावला गांव, जयंती टोल और कुतुबगढ़ गढ़ी रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
टिकरी बॉर्डर का होगा यह रूट
संयुक्त आयुक्त मीनू चौधरी के अनुसार टिकरी बॉर्डर से शुरू होने वाली ट्रैक्टर परेड नांगलोई, बापरोला गांव, नजफगढ़, झरोदा बॉर्डर, रोहतक बाईपास होते हुए बहादुरगढ़ जाएगी. इसके चलते किराड़ी से रोहतक रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. इसके साथ ही घेवरा मोड़, पीरागढ़ी चौक, झटीकरा मोड़, नजफगढ़ द्वारका मोड़ आदि पर भी ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. झटीकरा मोड़, नजफगढ़ द्वारका मोड़ एवं गोयला डेरी के पास से कमर्शियल वाहन नहीं आ पाएंगे. झरोदा नाले और नजफगढ़ नाले के पास भी डायवर्सन रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह रोहतक रोड, टिकरी बॉर्डर, नांगलोई नजफगढ़ रोड आदि से दूरी बनाकर रखें.
गाजीपुर बॉर्डर का रहेगा यह रूट
गाजीपुर बॉर्डर से शुरू होने वाला रूट एनएच24, रोड नंबर 56, आईएसबीटी आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर होते हुए यूपी जाएगा. इसके चलते रिंग रोड से कमर्शियल वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. एनएच 24 पर नाला कट और कुंडली लाइट से डायवर्जन रहेगा. रोड संख्या 56 पर हसनपुर डिपो, पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, आईटीआई कॉलेज, राम मंदिर विवेक विहार के पास भी डायवर्जन रहेगा. इसके साथ ही अप्सरा बॉर्डर की तरफ ट्रैफिक को नहीं आने दिया जाएगा.
06:01 January 26
आज निकलेगा ट्रैक्टर मार्च
नई दिल्ली:देश जहां एक और आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है वहीं दूसरी ओर किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी कर रहे हैं. सोमवार को कई बैठकों के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत दे दी गई.
26 जनवरी को आंदोलनकारी किसान ट्रैक्टर परेड करेंगे. इस 'गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड' में विभिन्न राज्यों की कई झांकियां होंगी, जो ग्रामीण जीवन, केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को दर्शाएंगी. इस किसान परेड के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं.