नई दिल्ली: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार अमनदीप को राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को 5 दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया. ईडी ने अमनदीप को बुधवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार किया था. अमनदीप पर आरोप है की शराब नीति बनाने के मामले में उनका हस्तक्षेप था. अमनदीप को सीबीआई ने भी अपनी एफआईआर में नामित आरोपी बनाया है. प्रवर्तन निदेशालय की यह दसवीं गिरफ्तारी है.
प्रवर्तन निदेशालय ने शराब कारोबारी अमनदीप को गुरुवार को विशेष अदालत में पेश किया. मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल कर रहे थे. प्रवर्तन निदेशालय ने अमनदीप की 5 दिन की हिरासत की मांग की जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अमनदीप को बुधवार को ही प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में यह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई दसवीं गिरफ्तारी है जबकि पूरे मामले में सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय ने कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है वह फिलहाल 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं. उन्हें चार मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा.