दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Excise Policy Scam: कोर्ट ने शराब कारोबारी अमनदीप ढुल को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेजा - विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल

दिल्ली नई आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शराब कारोबारी अमनदीप को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. ईडी ने अमनदीप की 5 दिन की हिरासत की मांग की जिसे विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने स्वीकार कर लिया. इस मामले में यह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई दसवीं गिरफ्तारी है जबकि पूरे मामले में सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय ने कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 2, 2023, 6:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार अमनदीप को राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को 5 दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया. ईडी ने अमनदीप को बुधवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार किया था. अमनदीप पर आरोप है की शराब नीति बनाने के मामले में उनका हस्तक्षेप था. अमनदीप को सीबीआई ने भी अपनी एफआईआर में नामित आरोपी बनाया है. प्रवर्तन निदेशालय की यह दसवीं गिरफ्तारी है.

प्रवर्तन निदेशालय ने शराब कारोबारी अमनदीप को गुरुवार को विशेष अदालत में पेश किया. मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल कर रहे थे. प्रवर्तन निदेशालय ने अमनदीप की 5 दिन की हिरासत की मांग की जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अमनदीप को बुधवार को ही प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में यह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई दसवीं गिरफ्तारी है जबकि पूरे मामले में सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय ने कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है वह फिलहाल 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं. उन्हें चार मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

क्या है मामला
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में रिश्वत व मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई से शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत कुल 15 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज किया था. इसी केस में मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने भी एक शिकायत दर्ज की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने जहां इस मामले में अभी तक 10 गिरफ्तारियां की हैं, वहीं सीबीआई ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही एजेंसियों ने अपने-अपने मामलों में प्राथमिक आरोप पत्र दाखिल कर दिए हैं. जांच एजेंसियों द्वारा विजय नायर समीर महेंद्रू, बुची बाबू, गौतम मल्होत्रा, अभिषेक बोईंपल्ली, विनय बाबू, शरथ रेड्डी, अमित अरोड़ा, राजेश जोशी, श्रीनिवासुलू रेड्डी के बेटे राघव मगुनता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडाः कार पर स्टंट कर रील बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई, 26 हजार का लगाया जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details