नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों प्रदूषण अपने चरम पर है और शनिवार को भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली में निर्माण व अन्य चीजों पर रोक लगाई गई है ताकि प्रदूषण पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा सके. इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी से आ रही बसों को लेकर अपील की है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए कई सारे उपाय कर रही है. लेकिन आनंद विहार का एक्यूआई सबसे अधिक दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली में केवल इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें ही चलाई जा रही हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश से प्रतिबंधित बीएस 3 और बीएस 4 गाड़ियां आनंद विहार बस डिपो में भेजी जा रही हैं. मेरा उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि ऐसे गाड़ियों को भेजना बंद करें, ताकि हम हम वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित कर सकें. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी गाजियाबाद आए तो उन्हें प्रदूषण दिखायें. इन डीजल बसों को भेजना बंद कर दें.