नई दिल्ली :गोवा वालों को कैसे फ्री बिजली देंगे केजरीवाल, यह बताने के लिए दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री Satyendar Jain 26 जुलाई को गोवा जाएंगे. बीजेपी शासित गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कैबराल ने इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार से चर्चा करने का चैलेंज दिया तो दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री ने झट से इसे स्वीकार कर लिया.
गत दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind kejriwal अगले साल गोवा में होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर वहां गए थे. वहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि Goa में उनकी सरकार बनी तो 300 यूनिट वह सबको फ्री बिजली देंगे. इसके अलावा उन्होंने और भी लोक लुभावन वादे किए थे.
जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कैसे गोवा वालों को फ्री बिजली देंगे? इस पर गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश ने खुली बहस करने का सत्येंद्र जैन को चैलेंज दिया तो मंगलवार को जैन ने झट से इसे स्वीकार कर लिया, जिसके बाद दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि वे सोमवार यानी 26 जुलाई को गोवा के मंत्री से चर्चा के लिए वहां उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें-जल वितरण के बुनियादी ढांचे का कुशल उपयोग करने की आवश्यकताः सत्येंद्र जैन