नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 12 मई को मतदान है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव कार्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव आयोग ने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा के लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं.
GPS के जरिए रहेगी निगरानी
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने परिवहन विभाग की मदद से कुल 1500 डीटीसी बसों के अलावा 1500 मिनी बस, ईको और ट्रेवलर गाड़ियों का इंतजाम किया है. इन बसों में चुनाव कार्यालय की ओर से ही जीपीएस लगवाया गया है जिसकी ट्रैकिंग कार्यालय में बैठकर की जा सकेगी.
13819 कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल
अधिकारियों के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी सीट को छोड़ हर सीट पर दो-दो ईवीएम मशीनें लगाई जाएंगी. हालांकि इन मशीनों को एक कंट्रोल यूनिट हैंडल करती है. यहां कुल 13819 पोलिंग बूथ हैं. ऐसे में कंट्रोल यूनिट की संख्या 13819 ही रहेगी, जिसके साथ ईवीएम और वीवीपैट मशीनें अटैच होंगी. कंट्रोल यूनिट के अलावा दिल्ली के लिए 25146 बैलट यूनिट् का भी इंतजाम किया गया है.