नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के प्रचार में उतरे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने सीएए-एनआरसी या किसी अन्य बहस को न छेड़ते हुए बेरोजगारी को मुद्दा बनाया. लगभग 17 मिनट के अपने भाषण का अधिकतर हिस्सा उन्होने बेरोजगारी और कांग्रेस मेनिफेस्टो में किए गए रोजगार के वादों को दिया.
चुनाव प्रचार में उतरे मनमोहन सिंह उन्होंने शुरुआत में ही सयह साफ कर दिया था कि वह किसी पार्टी की निंदा नहीं करना चाहते और उन बातों को करना चाहते हैं जो युवाओं को परेशान कर रही हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि वे कांग्रेस पार्टी को वोट दें जो कि अपनी सरकार में इस मुद्दे का समाधान करेगी. दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री यहां राजौरी गार्डन विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अमनदीप सिंह सूदन का प्रचार करने पहुंचे थे. दिल्ली चुनाव में यह उनकी पहली जनसभा थी. सादगी और विनम्रता से सिंह ने यह अपील की कि लोग कांग्रेस पार्टी को ही वोट दें.
शीला दीक्षित को किया याद
डॉ मनमोहन सिंह ने यहां अपने भाषण की शुरुआत दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देकर की. उन्होंने कहा कि आज मैं ऐसी शख्सियत को याद करना चाहता हूं जिसमें दिल्ली में विकास किया. पुराने दिनों को याद करते हुए सिंह ने कहा उन्होंने शीला दीक्षित के साथ कनॉट प्लेस से दिल्ली विश्वविद्यालय तक मेट्रो में सफर किया था.
बेरोजगारी युवाओं की परेशानी
मनमोहन सिंह ने कहा कि हमारे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है पढ़ाई करने और पैसे खर्च करने के बाद भी नौकरी ना मिले यह परेशान करता है. दिल्ली में बीते 4 महीने में अनइंप्लॉयमेंट रेट 15% था जबकि और देश में यह 7 पर्सेंट था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस समस्या पर ध्यान दिया जाएगा. मेनिफेस्टो में किए गए वादों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम करेगी.
प्रदूषण पर जताई चिंता
सिंह ने यहां प्रदूषण की समस्या पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एनवायरमेंट के लिए अलग से मेनिफेस्टो जारी किया है. कांग्रेस पार्टी ने जैसा वायदा किया है सरकार बनने के बाद ही उसे पूरा किया जाएगा और दिल्ली के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी.