नई दिल्ली: मोती नगर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रमेश पोपली के समर्थन में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जगदीश टाइटलर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए मोती नगर पहुंचे. इस सभा में काफी संख्या में स्थानीय नेता भी मौजूद रहें, जिनमें चरणजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, टिंकू धर्मेंद्र कुमार के अलावा काफी संख्या में अलग-अलग कॉलोनियों से कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे.
'बीजेपी और आप' को घेरा
इस सभा में रमेश पोपली ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी को लोकल और नेशनल मुद्दों पर घेरा. जिसमें उन्होंने लोकल मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए केजरीवाल सरकार से सवालों की झड़ी लगा दी. उन्होंने दिल्ली सरकार के लिए सवाल उठाते हुए कहा कि जितनी डेवलपमेंट शीला दीक्षित के टाइम में हुआ था, वह डेवलपमेंट अब क्यों रुक गई है.