नई दिल्ली: राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने विकासपुरी के शिव विहार में कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में भारत सरकार के गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी नेता संजय सिंह ने करवाया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और केंद्र सरकार द्वारा करवाए गए कामों को भी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा.
दिल्ली इलेक्शन 2020: केंद्रीय मंत्री बोले- दिल्ली के विकास में बाधा है AAP - कार्यकर्ता सम्मलेन
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. नित्यानंद के अनुसार दिल्ली के विकास में आम आदमी पार्टी बाधा बन रही है. क्योंकि केंद्र में भी बीजेपी सरकार है और एमसीडी में भी. इसलिए केंद्र सरकार को दिल्ली में विकास कार्य हेतु कानून बनाना पड़ता है.
दिल्ली के विकास में बाधा बन रही है 'आप'
इसी के साथ केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. नित्यानंद के अनुसार दिल्ली के विकास में आम आदमी पार्टी बाधा बन रही है. क्योंकि केंद्र में भी बीजेपी सरकार है और एमसीडी में भी. लेकिन विधानसभा में आप सरकार है, इसलिए केंद्र सरकार को दिल्ली में विकास कार्य हेतु कानून बनाना पड़ता है.
नित्यानंद राय के अनुसार अगर केजरीवाल सरकार केंद्र सरकार के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करती तो दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को 2 साल पहले ही अधिकृत कर दिया गया होता.