नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में गिनती के चंद दिन बचे हैं. लेकिन इससे पहले जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता, पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हुए. इस अवसर पर दिल्ली के प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद हंसराज हंस और विजय गोयल भी मौजूद थे.
बीजेपी में शामिल होने वालों में उत्तरी नगर निगम से आम आदमी पार्टी के मनोनीत पार्षद जय कुमार बंसल और निर्वाचित पार्षद अर्चना समेत तकरीबन एक दर्जन से अधिक आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे कार्यकर्ता थे. उन्होंने कहा कि पार्टी में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है. जनप्रतिनिधि बनने के बाद उन्होंने क्षेत्र की जनता से काम कराने का वादा किया था. वह नहीं करा पाए. क्योंकि पार्टी में इनकी बात सुनी नहीं जाती और इसी उपेक्षा के चलते वे बीजेपी में शामिल हुए हैं.