नई दिल्ली: दिल्ली में निजी स्कूलों में इस हफ्ते से ईडब्ल्यूएस और डीजी कोटे के तहत नर्सरी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सकती है. बता दें कि इस सत्र एंट्री लेवल की सीटों में इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है जिसके चलते यह आंकड़ा 50 हज़ार को पार करेगा. वहीं इस बार नर्सरी दाखिला प्रक्रिया में साउथ एमसीडी स्कूलों को भी जोड़ लिया गया है. जबकि गत वर्ष नार्थ और ईस्ट एमसीडी स्कूलों को जोड़ा गया था.
शिक्षा विभाग ने जारी की EWS और डीजी कोटे में एडमिशन की गाइडलाइंस 50,000 से अधिक सीटों पर होगा दाखिला
आगामी सप्ताह से ईडब्ल्यूएस और डीजी कोटे के तहत नर्सरी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो सकती है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के तहत ईडब्ल्यूएस और डीजी कोटे के तहत दाखिले के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार इस कैटेगरी में आवेदन करने के लिए अभिभावकों को एक माह का समय दिया जाएगा. साथ ही इस बार दाखिले के लिए निर्धारित सीटों की संख्या 50 हज़ार से अधिक होने के अनुमान हैं क्योंकि गत वर्ष कई सीटें खाली रह गयी थीं.
देरी से शुरू हो रही है दाखिला प्रक्रिया
बता दें कि इस वर्ष ईडब्ल्यूएस और डीजी कोटे के तहत दाखिला प्रक्रिया देरी से शुरू हो रही है. वहीं गत वर्ष 15 जनवरी से ईडब्ल्यूएस/ डीजी कैटेगरी के तहत नर्सरी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो 1 महीने यानी 14 फरवरी तक चली थी.
गत वर्ष दाखिले के लिए 48000 सीटें निर्धारित की गई थी जिसमें सभी सीटें नहीं भर पाई थी. जिसके चलते इस बार दाखिले के लिए निर्धारित सीटों में इजाफा हुआ है और इनकी संख्या 50 हजार के ऊपर तक पहुंचने का अनुमान है.
24 जनवरी को जारी होगी पहली एडमिशन लिस्ट
बता दें कि 75 फ़ीसदी ओपन सीटों पर हुए आवेदन के तहत एडमिशन की पहली लिस्ट 24 जनवरी को जारी की जाएगी. शिक्षा निदेशालय ने 17 जनवरी तक सभी स्कूलों को पॉइंट सिस्टम के तहत दिए गए पॉइंट अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि सभी निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 25 फीसदी सीट ईडब्ल्यूएस और डीजी कोटे के तहत आरक्षित होती हैं जिसमें 3 फीसदी सीटें दिव्यांग छात्रों के लिए निर्धारित होती हैं.