दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस में दो फाड़? पीसी चाको और कीर्ति आजाद के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू - पीसी चाको के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों पार्टी के अंदर गुटबाजी हावी होती दिख रही है. कई नेता पीसी चाको हटाने तो कई नेता कीर्ति आजाद को अध्यक्ष बनाना का विरोध कर रहे हैं.

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश कमेटी में दिखने लगी गुटबाजी, etv bharat

By

Published : Oct 15, 2019, 9:10 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस कमेटी में जहां इन दिनों सुस्ती देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर आपसी गुटबाजी चरम सीमा पर है. आपको बता दें कि पीसी चाको को हटाने की मांग अब तेज होती दिख रही है. तो वहीं दूसरी ओर कीर्ति आजाद को अध्यक्ष बनाने को लेकर विरोध हो रहा है. इसको लेकर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के नेता अभियान चला रहे हैं.

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश कमेटी में दिखने लगी गुटबाजी

पार्टी हाईकमान को सौंपेंगे अपना हस्ताक्षर
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों पार्टी के अंदर गुटबाजी इस कदर हावी है कि कई नेता पीसी चाको को प्रभारी रूप में नहीं देखना चाहते. तो वहीं दूसरी ओर कीर्ति आजाद जिनके अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी की पूर्ण सहमति बन चुकी थी. उस पर भी अब रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. कई नेता यह नहीं चाहते कि कीर्ति आजाद दिल्ली की कमान संभाले.

पीसी चाको के विरोध में कई दिग्गज नेता
आपको बता दें कि पीसी चाको ने हाल ही में 14 जिला अध्यक्षों को अपने समर्थन में लाने की कोशिश की थी. लेकिन, वह कोशिश भी कहीं ना कहीं फेल हुई और 14 में से सिर्फ दो ही जिला अध्यक्ष उनके समर्थन में शामिल हुए. ऐसे में कई दिग्गज नेता अब पीसी चाको के खिलाफ खड़े होकर उन्हें हटाने की कवायद शुरू कर चुके हैं. इसलिए उन्होंने सहमति बनाकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है और इस हस्ताक्षर अभियान को हाईकमान को सौंपने की बात की जा रही है.

फिलहाल देखना होगा कि विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरीके से दिल्ली कांग्रेस कमेटी में उथल-पुथल मची हुई है. उसके बाद पार्टी में चुनाव के लिए प्रयास कब शुरू होते हैं.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details