नई दिल्ली:उत्तर रेलवे का दिल्ली मंडल शतप्रतिशत विद्युतीकरण वाला उत्तर रेलवे का पहला मंडल बन गया है. बता दें कि मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने दिल्ली मंडल के नव-विद्युतीकृत शामली-टपरी सेक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डिम्पी गर्ग के साथ उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक करंट कलेक्शन ट्रायल के पश्चात इसका निरीक्षण किया गया और किए गए कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए अनुमति दी.