दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्‍ली मण्‍डल शत-प्रतिशत विद्युतीकरण वाला उत्‍तर रेलवे का पहला मंडल बना - उत्तर रेलवे का शत -प्रतिशत विद्युतीकरण

उत्तर रेलवे का दिल्ली मंडल शत-प्रतिशत विद्युतीकरण वाला उत्तर रेलवे का पहला मंडल बन गया है. निरीक्षण के दौरान दिल्‍ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डिम्‍पी गर्ग के साथ उत्‍तर रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थि‍त रहे.

Delhi Division first division of Northern Railway
Delhi Division first division of Northern Railway

By

Published : Mar 10, 2022, 1:20 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर रेलवे का दिल्ली मंडल शतप्रतिशत विद्युतीकरण वाला उत्तर रेलवे का पहला मंडल बन गया है. बता दें कि मुख्‍य रेल संरक्षा आयुक्‍त शैलेश कुमार पाठक ने दिल्‍ली मंडल के नव-विद्युतीकृत शामली-टपरी सेक्‍शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दिल्‍ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डिम्‍पी गर्ग के साथ उत्तर रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थि‍त रहे.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक करंट कलेक्‍शन ट्रायल के पश्‍चात इसका निरीक्षण किया गया और किए गए कार्यों से पूरी तरह संतुष्‍ट होने के बाद मुख्‍य रेल संरक्षा आयुक्‍त ने बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए अनुमति दी.

इस कार्य के साथ दिल्‍ली मंडल का शाहदरा-शामली-टपरी रेल सेक्‍शन पूरी तरह से विद्युतीकृत हो गया है और अब इस रेल सेक्‍शन पर विद्युत कर्षण से रेल परिचालन संभव हो सकेगा. इस कार्य के पूरा हो जाने के बाद सोनीपत-गोहाना रेल सेक्‍शन का भी निरीक्षण हो जाने के फलस्‍वरूप, दिल्‍ली मण्‍डल उत्‍तर रेलवे का पहला ऐसा मण्‍डल बन गया है जो शत-प्रतिशत विद्युतीकृत है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details