नई दिल्ली: अगर आपका दिल्ली में आशियाने का सपना है तो डीडीए की हाउसिंग स्कीम के जरिए आप इसको पूरा कर सकते हैं. डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) की हाउसिंग स्कीम 30 जून को लॉन्च हो रही है. इस हाउसिंग स्कीम की सबसे खास बात है कि इसमें आप डीडीए के बनाए गए फ्लैट्स में से अपनी पसंद का फ्लैट बुक कर सकते हैं. इन फ्लैट्स की कीमत 13 लाख से लेकर 2.5 करोड़ के बीच है.
इस तरह मिल सकता है मनपसंद फ्लैटःडीडीए की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, हाउसिंग स्कीम के लिए जो आवेदन होंगे उसमें ड्रॉ नहीं निकाला जाएगा. अगर डीडीए के बने हुए फ्लैट्स आपको पसंद हैं तो अपनी पसंद का फ्लैट चुनकर आप उसे बुक कर सकते हैं. और इसका पजेशन यानी मालिकाना हक मिलने के लिए भी आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
अभी तक ड्रॉ के जरिए मिलता था फ्लैटःअभी तक दिल्ली में डीडीए की जो भी हाउसिंग स्कीम्स आई हैं, उनमें लाखों आवेदन प्राप्त होने के बाद एक तय तिथि पर ड्रॉ निकाला जाता था. जिस आवेदक का नाम ड्रा में निकलता था, उसी के पास फ्लैट खरीदने का विकल्प होता था. इस तरह की स्कीम में पिछली दो बार से देखा गया कि बहुत लोग ड्रॉ में फ्लैट निकलने के बावजूद अपनी पसंद के अनुसार लोकेशन, मंजिल और दिशा आदि नहीं मिलने से फ्लैट नहीं लेते थे. वह आवेदन वापस ले लेते थे. इसलिए इस बार ड्रॉ के बिना फ्लैट देने के लिए डीडीए यह स्कीम 30 जून को लॉन्च करने जा रही है.