नई दिल्ली: दिल्ली की आधारभूत ढांचा में व्यापक बदलाव के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2021 को मंजूरी दे दी है. अब केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय से अगर मंजूरी मिलती है तो दिल्ली में कई बदलाव होंगे. मास्टर प्लान में लोगों को सस्ते घर उपलब्ध कराने के प्रावधान हैं. यह घर 25 से 60 स्क्वायर मीटर के होंगे और ऐसे घरों का मकसद कामकाज की तलाश में अन्य राज्यों से आए लोगों तथा पढ़ाई के लिए जो छात्र दिल्ली आते हैं उन्हें बेहतर आवासीय सुविधा मुहैया कराना है.
प्रवासी और बाहर से पढ़ने एवं रोजगार की तैयारी के लिए दिल्ली आने वालों को सस्ते किराए पर आवास मुहैया कराने के डीडीए ने अपने मास्टर प्लान 2041 में खास योजना पर फोकस किया है. डीडीए बड़ी संख्या में स्टूडियो अपार्टमेंट बनाने की तैयारी कर रहा है, जो प्रवासियों एवं पढ़ने वाले युवाओं के लिए किराए के रूप में काम आएंगे. जरूरत पड़ने पर डीडीए इस काम में निजी एजेंसी की भी मदद लेगा. यह कम क्षेत्रफल वाले फ्लैट/ स्टूडियो अपार्टमेंट उन स्थानों पर बनाए जाएंगे जहां पर शैक्षणिक संस्थान है. वर्तमान में अगर दिल्ली की बात करें तो द्वारका, धौला कुआं, ओखला, रोहिणी और दिल्ली विश्वविद्यालय के समीप स्टूडियो अपार्टमेंट, छोटे आकार के फ्लैट बनाने की योजना का मास्टर प्लान में जिक्र किया गया है.
दरअसल, मास्टर प्लान 2041 की जनसुनवाई के दौरान यह मामला काफी जोर पकड़ा था कि रोजगार की तैयारी के लिए दिल्ली आने वाले युवाओं को दिल्ली में माहौल नहीं मिल पाता. उन्हें किराए का घर ढूंढने में मुश्किल होती है. मास्टर प्लान 2041 में प्रावधान किया गया है कि ऐसे युवाओं और लोगों को सुविधा के लिए छोटे आकार के फ्लैट, स्टूडियो अपार्टमेंट विकसित किए जाएं, जिसे ड्राफ्ट मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. यह बहुमंजिला स्टूडियो अपार्टमेंट तमाम सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिसमें युवाओं को पढ़ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने का बेहतर माहौल मिल सके. डीडीए इन अपार्टमेंट्स को बिक्री के बजाय किफायती किराए पर देगा.