दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जानें, चुनाव के बाद क्या कर रहे हैं डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ? - मनीष सिसोदिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. इसके बाद से ही सभी नेता रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं. चुनाव के बाद दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बच्‍चों के साथ खेलते हुए कुछ तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं.

manish sisodiya
मनीष सिसोदिया

By

Published : Feb 9, 2020, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान किया गया. जिसके बाद सभी नेता रिलैक्स मूड में नजर आ रहे हैं. अब सभी को 11 फरवरी को आने वाले नतीजों की प्रतीक्षा है. ऐसे में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके बताया कि चुनाव समाप्त होने के बाद उन्होंने क्या किया.

उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझसे किसी ने पूछा कि मतदान के बाद क्या कर रहे हो? मैंने कहा एक मासूम खिलखिलाहट को सुनने से बेहतर विकल्प क्या हो सकता है.' इसी पोस्ट के साथ उन्होंने दो छोटे बच्चों के साथ खेलते हुए अपनी कुछ तस्वीरें पोस्‍ट की हैं.

पटपड़गंज से AAP प्रत्‍याशी हैं सिसोदिया
बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. ट्वीट किए गए तस्‍वीरों में दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम राजनीति से दूर बच्‍चों की दुनिया में खोए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details