दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के मंत्री को सिसोदिया की चुनौती, कहा 4 तारीख को चर्चा के लिए रहें तैयार - मदन कौशिक को सिसोदिया की चुनौती

उत्तराखंंड के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनौती दी. सिसोदिया ने पत्र लिखकर 4 जनवरी को मदन कौशिक को उत्तराखंड सराकर के विकास कार्यों पर चर्चा के लिए तैयार रहने को कहा.

manish sisodia challenge madan kaushik for open debate through letter
सिसोदिया ने दिया मदन कौशिक को चैलेंज

By

Published : Jan 1, 2021, 5:51 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखकर आगामी 4 जनवरी को उत्तराखंड सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा के लिए तैयार रहने को कहा है.

सिसोदिया ने मदन कौशिक को लिखा ये पत्र
विकास मॉडल पर होगी चर्चा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखकर विकास मॉडल पर चर्चा के लिए तैयार रहने को कहा है. पत्र में मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि आपके खुले निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मैंने आपसे 2, 3 या 4 जनवरी 2021 में से कोई भी तारीख चुनकर स्थान और समय निश्चित करने का अनुरोध किया था ताकि मैं और आप देहरादून में उपरोक्त मुद्दों पर खुली बहस कर सके.

सिसोदिया ने किया ये अनुरोध

पत्र में सिसोदिया ने लिखा कि आपके द्वारा कोई उत्तर ना पाकर, अब मैंने तय किया है कि मैं 3 जनवरी 2021 को देहरादून में रहूंगा. उत्तराखंड में हुए कार्यों पर पहले तो बहस देहरादून में ही होनी चाहिए. अतः आपसे अनुरोध है कि आप 4 जनवरी को सुबह 11 बजे आईआरडीटी ऑडिटोरियम में जरूर पधारें ताकि हम दोनों त्रिवेंद्र रावत मॉडल बनाम केजरीवाल मॉडल पर खुलकर चर्चा कर सकें.

6 जनवरी को आए दिल्ली

मदन कौशिक को लिखे पत्र में मनीष सिसोदिया ने उन्हें 6 जनवरी को दिल्ली आने का भी न्योता दिया है. मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि मुझे और मेरी सरकार को बहुत खुशी होगी अगर आप 4 जनवरी को देहरादून में खुली चर्चा के बाद 6 जनवरी को दिल्ली आ सके. दिल्ली में मैं आपको पूरे सम्मान व आदर के साथ केजरीवाल सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में हुए आमूलचूल परिवर्तन भी दिखाऊंगा तथा अस्पताल, बिजली-पानी, महिला सुरक्षा, आर्थिक प्रगति, ईमानदार, राजनीति के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व सफल कार्य दिखाने भी ले चलूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details