दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'निर्भया मामले पर फैसला न्याय का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी'

निर्भया मामले पर आखिरकार फैसला आ गया और पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी के लिए 22 जनवरी की तारीख मुकर्रर कर दी. आम आदमी पार्टी ने इस फैसले को लेकर खुशी जताई है.

delhi deputy cm manish sisodia
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

By

Published : Jan 7, 2020, 6:36 PM IST

नई दिल्ली: निर्भया मामले पर पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि देशभर के लोग इसका इंतजार कर रहे थे, क्योंकि निर्भया एक ऐसा कांड था, जिससे पूरा देश हिल गया था.

उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले के बाद जो भी ऐसी घटना सामने आई, उन सभी को लेकर लोगों का ही कहना होता था कि जब निर्भया मामले में फांसी नहीं हुई, तो हम क्या उम्मीद कर सकते हैं.

निर्भया मामले पर मनीष सिसोदिया का बयान
'कानून के दुरुपयोग से देरी हुई'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जितने लोगों को इंतजार था कि इस मामले के जरिए कानून का राज स्थापित होगा, उन सब के लिए यह सुकून भरी खबर है. उन्होंने यह भी कहा कि निर्भया मामले में केस लड़ रहे वकील से हमारी कई बार चर्चा हुई थी, उन्होंने कहा था कि कानून में निर्दोषों को बचाने के लिए जितने भी प्रावधान हैं, उनका दुरुपयोग करके ये लोग समय बढ़ा रहे हैं.
फैसले को लेकर खुशी जताई
हालांकि, इस फैसले को लेकर सिसोदिया ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि आखिरकार निर्भया मामले के वकील, उनके परिवार और उनके तमाम मित्रों की मेहनत रंग लाई और अदालत ने वो फैसला दिया, जिसका इस देश के लोग बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details