दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिसोदिया ने बीजेपी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ऑपरेशन लोटस के तहत खरीदे जा रहे MLAs

तेलंगाना में विधायक की खरीद फरोख्त में पकड़े गए दलाल की एक ऑडियो क्लिप का हवाला देकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप (Manish Sisodia made serious allegations) लगाए हैं.

Delhi Deputy CM Manish Sisodia
Delhi Deputy CM Manish Sisodia

By

Published : Oct 29, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 9:06 AM IST

नई दिल्ली:तेलंगाना में विधायक की खरीद फरोख्त में पकड़े गए दलाल की एक ऑडियो क्लिप का हवाला देकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सिसोदिया ने कहा कि, पकड़े गये दलाल ने बोला कि दिल्ली में भी 43 आप विधायकों को खरीदने की कोशिश (Try to buy AAP MLAs) हुई थी. उन्होंने कहा कि दलाल बीजेपी के नेता संतोष और शाह का नाम ले रहा है. अगर ये बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष और गृहमंत्री अमित शाह हैं तो इसकी जांच हो. उन्होंने सीबीआई और ईडी से इस मामले की जांच की मांग की है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा देश में ऑपरेशन लोटस के तहत विधायकों को खरीदने और सरकार तोड़ने का काम कर रही है. ताजा मामला तेलंगाना से है. यहां पर ऑपरेशन लोटस के तहत विधायक खरीदेने वाले तीन दलाल पकड़े गए हैं. सिसोदिया ने इनकी फोटो और ऑडियो भी मीडिया के सामने रखा. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भाजपा के 3 दलाल रामचंद्र भारती,नंद नगर, सिम्हाया 100 Crore के साथ टीआरएस के 4 एमएलए को खरीदने के षड्यंत्र में पकड़े गए.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

43 एमएलए खरीदना चाहते थे:सिसोदिया ने कहा कि भाजपा दिल्ली में भी ऑपरेशन लोटस के तहत 43 एमएलए को तोड़ने की कोशिश कर रही है. तेलंगाना में एमएलए ख़रीदने की कोशिश में 100 करोड़ रुपये के साथ पकड़े गए इनके दलाल ने खुद कबूला है कि इसी तरह 25-25 करोड़ में दिल्ली के एमएलए खरीदने के लिए पैसा रखा हुआ है. सिसोदिया ने पूछा कि कहां से आ रहा है यह पैसा. एक अनुमान लगाए तो 43 एमएलए खरीदने के लिए 1075 करोड़ रुपया आता है. इसकी जांच होनी चाहिए.

वहीं दूसरी ओर आप विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा ऑपरेशन लोटस के तहत विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को कहा गया था कि भाजपा में आ जाओ तुम्हें सीएम बना दिया जाएगा. ताजा मामला तेलंगाना से है. यह टीआरएस के 4 विधायक और भाजपा के तीन लोग करोड़ों रुपए के साथ पकड़े गए हैं. आतिशी ने उन लोगों की फोटो भी दिखाई और आरोप लगाया कि उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी भाजपा 43 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: महापौर ने खोया आपा, अधिकारी को कहा- 6 बजे तक पंप नहीं चला... तो मैं तुम्हें चला दूंगी

आतिशी ने कहा अमित शाह को गिरफ्तार किया जाए:आप विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा ने ईडी सीबीआई के अधिकारियों पर दबाव बनाया कि कैसे भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाए. लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला है. अब सवाल यह है कि वे तेलंगाना में जो ऑपरेशन लोटस के तहत पर्दाफाश हुआ है और जो दलाल पकड़े गए हैं वह भाजपा नेता के साथ दिखाई दे रहे हैं. जो ऑडियो है उसमें शाह का नाम लिया गया. यह शाह अगर देश के गृह मंत्री अमित शाह है तो इनके खिलाफ सीबीआई ईडी की जांच होनी चाहिए.

संजय सिंह, आप सांसद

विधायकों की किडनैपिंग करवा रही भाजपा:आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा देश में विधायकों की किडनैपिंग करवा रही है. उन्होंने देश में नौ राज्य की सरकार गिराई है. ऑडियो को लेकर उन्होंने कहा कि अगर यह देश के गृह मंत्री अमित शाह हैं तो इनके खिलाफ ईडी सीबीआई की जांच होनी चाहिए. मैं मांग करता हूं कि विधायक की किडनैपिंग करने वाले भाजपा की राजनीतिक दल की मान्यता रद्द होनी चाहिए और अमित शाह को गिरफ्तार कर पूछताछ होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से टेक ऑफ के समय निकली चिंगारी, बाल बाल बचे यात्री

Last Updated : Oct 30, 2022, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details