दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री का यूनाइटेड किंगडम का दौरा, एजुकेशन को लेकर विचार विमर्श

दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यूनाइटेड किंगडम दौरे पर मिनिस्टर ऑफ़ स्किल्स एलेक्स बरगर्ट से उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली और यूके के यूनिवर्सिटीज के बीच स्किल डेवलपमेंट को लेकर पार्टनरशिप को लेकर भी बात की.

उप मुख्यमंत्री का यूनाइटेड किंगडम का दौरा
उप मुख्यमंत्री का यूनाइटेड किंगडम का दौरा

By

Published : May 28, 2022, 2:24 PM IST

नई दिल्ली:यूनाइटेड किंगडम दौरे के अपने तीसरे दिन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मिनिस्टर ऑफ़ स्किल्स एलेक्स बरगर्ट से उच्च स्तरीय बैठक की. स्किल डेवलपमेंट को लेकर दिल्ली और यूके के यूनिवर्सिटीज के बीच पार्टनरशिप को लेकर भी बात की. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया की केजरीवाल सरकार अपने विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को वर्ल्ड-क्लास एक्सपोज़र देने के लिए यूके के यूनिवर्सिटीज के साथ पार्टनरशिप पर विचार कर रही है.

दिल्ली में टीचर एजुकेशन और स्पोर्ट्स एजुकेशन के क्षेत्र में रिसर्च व इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन का दौरा किया है. इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि इनोवेशन को बढ़ावा देने और दिल्ली में 21वीं सदी के नौकरियों को पैदा करने की दिशा में यूके के उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ भविष्य में विभिन्न पार्टनरशिप बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी. उन्होंने कहा कि मिनिस्टर ऑफ़ स्किल्स एलेक्स बरगर्ट और यूनिवर्सिटी की फैकल्टी के साथ मीटिंग उनके कामकाज और करिकुलम को समझने का एक अवसर था. यहां से हमें बहुत से इनोवेटिव आइडियाज मिले हैं, जिसे हम दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों में अपनाने का काम करेंगे.

उपमुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली अपनाने और यहां के स्टूडेंट्स को वैश्विक एक्सपोज़र देने की तलाश में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन (यूईएल) और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) का दौरा भी किया. यूनिवर्सिटी विजिट के दौरान सिसोदिया ने कहा कि हम यूके में यूनिवर्सिटीज के साथ पार्टनरशिप के अवसर देख रहे हैं, जिससे दिल्ली और यूके के उच्च शिक्षण संस्थान साथ मिलकर टीचर एजुकेशन, स्पोर्ट्स एजुकेशन , स्किल डेवलपमेंट और रिसर्च जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सके. उन्होंने कहा कि यूईएल और यूसीएल जैसे यूके के विश्वविद्यालयों दुनिया में यूनिवर्सिटीज की टॉप रैंकिंग में शामिल है और अपने स्टूडेंट्स के समग्र विकास पर बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं.

ज्ञात हो की दिल्ली सरकार ने दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के संबंध में करिकुलम डिजाइन, रिसर्च कोलाबोरेशन, एक्सचेंज प्रोग्राम, क्रिएटिव असेसमेंट आदि जैसे विभिन्न तरीकों का पता लगाने के लिए पहले भी यूसीएल के साथ चर्चा की है. साथ ही स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के संबंध में दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और यूईएल के बीच पार्टनरशिप पर बात चल रही है.

यूईएल 2012 के लंदन ओलंपिक में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. यह लंदन में स्पोर्ट्स एजुकेशन के टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल है. यूनिवर्सिटी के अपने दौरे पर सिसोदिया ने बताया कि यहां एक डेडिकेटेड स्कूल ऑफ हेल्थ, स्पोर्ट और बायोसाइंस है, जो खेल सहित कई विषयों में व्यावहारिक, अनुभव-आधारित शिक्षण प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए कैपसिटी बिल्डिंग, इनोवेटिव करिकुलम डिज़ाइन व रिसर्च आदि के लिए भविष्य में इस यूनिवर्सिटी के साथ पार्टनरशिप को लेकर विचार कर रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री ने लंदन के रे (Reay) प्राइमरी स्कूल का भी दौरा किया. यहां के सीखने-सिखाने के अनूठे तरीकों को देखा और स्कूल में छात्रों और फैकल्टी सदस्यों के साथ बातचीत की. इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि बेहतर ढंग से मिली प्राथमिक शिक्षा बच्चों के भविष्य को बेहतर बनने के नींव के रूप में काम करती है. और इस दिशा में रे प्राइमरी स्कूल बखूबी काम कर रहा है. स्कूल का वातावरण बहुत शानदार है, जो छात्रों की कल्पना और अधिक जानने की जिज्ञासा को बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को लाइफ लॉन्ग लर्नर बनाने का रे प्राइमरी स्कूल का विजन केजरीवाल सरकार के विजन के समान है. दिल्ली सरकार भी अपने स्कूलों में प्राइमरी एजुकेशन को बेहतर बनाने का काम कर रही है. रे प्राइमरी स्कूल से सीखे नवाचारों और अनुभवों को हम अपने स्कूलों में भी अपनाने का काम करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details