नई दिल्लीः आईजीआई एयरपोर्ट के फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर दिल्ली कस्टम की एक्सपोर्ट कमिश्नरेट की टीम ने ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे 2 पार्सल को जब्त किया है, जिससे 1 किलो 610 ग्राम ओपियम (अफीम) और 870 ग्राम एमडीएमए (ड्रग) बरामद हुआ.
दिल्ली कस्टम ने जब्त किया 2 किलो से ज्यादा का नशीला पदार्थ - आईजीआई एयरपोर्ट नशीला पदार्थ जब्त
आईजीआई एयरपोर्ट के फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर दिल्ली कस्टम की एक्सपोर्ट कमिश्नरेट की टीम ने ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे 2 पार्सल को जब्त किया है, जिससे 1 किलो 610 ग्राम ओपियम (अफीम) और 870 ग्राम एमडीएमए (ड्रग) बरामद हुआ.
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार अधिकारियों को इन पार्सल के बारे में जानकारी मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहे पहले पार्सल से 1 किलो 610 ग्राम ओपियम बरामद किया. जिसे च्यवनप्राश के डिब्बे में छुपा रखा था.
वहीं दूसरे पार्सल से 870 ग्राम एमडीएमए बरामद किया, जिसे स्किपिंग रोप और पैन के बॉक्स में छुपा रखा था. कस्टम अधिकारियों के अनुसार इन नशीले पदार्थों की कीमत लाखों में है. कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए इन नशीले पदार्थों को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं पार्सल बुक कराने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है.