नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम ने महंगे मोबाइल फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की तस्करी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो पेरिस से एयर इंडिया की फ्लाइट में दिल्ली आए थे.
पेरिस से लाखों के इलेक्ट्रॉनिक सामान की तस्करी कर लाए थे दिल्ली, कस्टम ने दबोचा - delhi airport smuggling latest news
दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पेरिस से दिल्ली आए 3 यात्रियों को गिरफ्तार किया है. तीनों यात्री 27 लाख की कीमत का इलेक्ट्रॉनिक सामान अपने साथ पेरिस से दिल्ली लाए थे. पूछताछ में तीनों इन सामान के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद अधिकारियों ने इस सामान को जब्त कर लिया है.
ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान हुआ शक
कस्टम प्रवक्ता के मुताबिक अधिकारियों को 3 यात्रियों पर ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान शक हुआ. जब 3 यात्री ग्रीन चैनल से निकले, तो उसी दौरान अधिकारियों ने इन्हें रोक कर, तुरंत इनकी और इनके सामान की तलाशी ली. जिसमें इनके पास से कई आईफोन, कैमरे, आईपैड और बाकी इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुए.
27 लाख का सामान बरामद
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक बरामद हुए मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की कुल कीमत 27 लाख है. पूछताछ में तीनों इन सामान के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद अधिकारियों ने सामान को जब्त कर लिया है. साथ ही कस्टम अधिकारियों ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी भी इनसे पूछताछ की जा रही हैं.