नई दिल्ली: दिल्ली कस्टम के एडिशनल कमिश्नर शौकत अली नूर्वी के अनुसार इन दोनों यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को उस दौरान शक हुआ जब यह लोग ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहे थे. शक के आधार पर ली गई तलाशी में इनके पास से 60 किलो केसर बरामद हुई. कस्टम के अनुसार बरामद हुई केसर की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है.
पहले भी कर चुके हैं स्मगलिंग
दोनों यात्रियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह पहले भी 30 लाख 25 हजार की केसर और कमर्शियल गुड्स की स्मगलिंग कर चुके हैं. कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुई केसर को एक्ट के सेक्शन 132 और 135 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं दोनों यात्रियों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-करोल बागः पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार