दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: लूट की वारदात कर 13 साल से था फरार, हुआ अरेस्ट - Mandir Marg police

नई दिल्ली में हुए पुराने अपराध में फरार चल रहे बदमाशों की तलाश के लिए मंदिर मार्ग पुलिस खासतौर से काम कर रही थी. पुलिस टीम ऐसे बदमाशों की तलाश कर रही थी जिन्हें अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. ऐसे ही एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

arrested
एक बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2020, 11:30 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लूट के मामले में 13 साल से फरार चल रहे एक बदमाश को मंदिर मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे वर्ष 2007 में अदालत ने तिलक मार्ग थाने में दर्ज लूट के मामले में भगोड़ा घोषित किया था. उसे अदालत के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एक बदमाश गिरफ्तार

डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार नई दिल्ली में हुए पुराने अपराध में फरार चल रहे बदमाशों की तलाश के लिए मंदिर मार्ग पुलिस खासतौर से काम कर रही थी. एसएचओ विक्रमजीत सिंह की देखरेख में एसआई जयसिंह, एएसआई इंदर सिंह और एएसआई ऋतुल कुमार की टीम ऐसे बदमाशों की तलाश कर रही थी जिन्हें अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि इंदौर का रहने वाला प्रदीप कुमार तिलक मार्ग में दर्ज लूट के मामले में फरार चल रहा है. अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है.

गिरफ्तार कर भेज दिया जेल
इस जानकारी पर पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू की. पुलिस टीम को पता चला कि वह दिल्ली में ही छिपा हुआ है. एक गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. छानबीन में पता चला कि वह वर्ष 2005 में हुई एक लूट और 2004 में आर्म्स एक्ट के मामले में भी शामिल रहा है. उसे 22 दिसंबर 2007 को तिलक मार्ग में दर्ज लूट के मामले में अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था. पुलिस ने उसे अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details