दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव से पहले पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप, 4 तस्कर अरेस्ट - अवैध शराब

पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान हरियाणा निवासी दीपक, मलकागंज निवासी सागर और हिमांशु के रूप में की गई है. इनके पास से 300 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है जिनमें 2700 लीटर शराब रखी हुई थी.

illegal liquor
अवैध शराब

By

Published : Jan 28, 2020, 3:05 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच ने अवैध शराब को लेकर बड़ी छापेमारी की है. पुलिस टीम ने दो अलग जगहों से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 360 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. यह तस्कर हरियाणा से अवैध शराब लाकर उसे दिल्ली में सप्लाई करते हैं.

अवैध शराब

डीसीपी जी. राम गोपाल नाइक के अनुसार चुनाव को ध्यान में रखते हुए शराब तस्करों को लेकर क्राइम ब्रांच काम कर रही थी. इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि शामली का रहने वाला मोहित शराब तस्करी में लिप्त है. इस जानकारी पर एसीपी मनोज दीक्षित की देखरेख में इंस्पेक्टर राजीव की टीम ने छापा मारकर उसे नरेला इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास मौजूद ज़ाइलो गाड़ी से 60 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. उसने पुलिस को बताया कि वह सिरस पुर के रहने वाले बंसी को अवैध शराब की सप्लाई करता है.

तीन तस्करों से मिली 300 पेटी अवैध शराब
दूसरे मामले में इंस्पेक्टर कुलदीप की टीम ने शराब की तस्करी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान हरियाणा निवासी दीपक, मलकागंज निवासी सागर और हिमांशु के रूप में की गई है. इनके पास से 300 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है जिनमें 2700 लीटर शराब रखी हुई थी. पुलिस ने इनके पास से बोलेरो पिकअप और एक कार जप्त की है जिसमें शराब की तस्करी की जा रही थी. दीपक पहले भी उत्तर प्रदेश के एटा में शराब तस्करी में शामिल रहा है.

चुनाव में बढ़ गई शराब की मांग
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर अवैध शराब की मांग बढ़ गई है. इसके चलते अवैध शराब की तस्करी भी बढ़ गई है. पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह किन लोगों को यह शराब सप्लाई कर रहे थे. इसके बाद ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details