नई दिल्ली:क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने हेरोइन की तस्करी करने वाले एक शातिर शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी जावेद उर्फ सुलेमानी दिखावे के लिए चूड़ी बेचता था, लेकिन इसकी आड़ में बुराड़ी, वजीराबाद और रोहिणी में ड्रग्स की सप्लाई करता था. आरोपी के पास से एक किलो हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई है. आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए अपनी दो पत्नियों को अलग-अलग जगह रखा हुआ था. इन जगह का इस्तेमाल वह छिपने के लिए करता था. आरोपी 2017 से पैरोल लेकर फरार चल रहा था.
डीसीपी राकेश पवारिया के अनुसार ड्रग्स को लेकर नारकोटिक्स सेल की टीम लगातार काम कर रही थी. हाल ही में उन्होंने बिशन सिंह उर्फ अनिल गोयल को गिरफ्तार कर उसके पास से 2.5 किलो हेरोइन बरामद की थी. पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि वह सुलेमानी से हेरोइन लेता है. उसका वास्तविक नाम कोई नहीं जानता. वह नाम बदलकर लोगों से मिलता है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर राम मनोहर की देखरेख में एसआई अरविंद, एएसआई सुधीर और अब्दुल की टीम उसकी तलाश कर रही थी.
वजीराबाद से पकड़ा गया सुलेमानी
पुलिस टीम की कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्हें सुलेमानी का सुराग मिल गया. झरोदा गांव के पास से छापा मारकर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.वह स्कूटी पर किसी व्यक्ति को हेरोइन सप्लाई करने जा रहा था. पुलिस ने उसके पास से एक किलो हेरोइन बरामद कर ली. इस बाबत नारकोटिक्स सेल ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका वास्तविक नाम जावेद है. लेकिन वह लोगों से कभी सोनू तो कभी सुलेमानी बनकर डील करता था.
1999 से कर रहा ड्रग्स का धंधा