दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चंद्रा बंधुओं से जेल अधिकारियों की मिलीभगत, जांच के लिए तिहाड़ जा सकती है क्राइम ब्रांच

तिहाड़ जेल में बैठकर अपना दफ्तर चला रहे चंद्रा बंधुओं के जेल अधिकारियों से कनेक्शन की जांच क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है. उन्होंने जेल अधिकारियों को पत्र लिखकर कई महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराने की मांग की है. इसके साथ ही वह जल्द ही जेल में भी जांच के लिए जा सकते हैं.

चंद्रा बंधुओं से जेल अधिकारियों की मिलीभगत
चंद्रा बंधुओं से जेल अधिकारियों की मिलीभगत

By

Published : Sep 3, 2021, 11:18 AM IST

नई दिल्ली:तिहाड़ जेल में बैठकर अपना दफ्तर चला रहे चंद्रा बंधुओं के जेल अधिकारियों से कनेक्शन की जांच क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है. उन्होंने जेल अधिकारियों को पत्र लिखकर कई महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराने की मांग की है. इसके साथ ही वह जल्द ही जेल में भी जांच के लिए जा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को चंद्रा बंधुओं की जेल अधिकारियों से मिलीभगत की जांच करने के निर्देश दिए थे.



जानकारी के अनुसार संजय चंद्रा और अजय चंद्रा दिल्ली की तिहाड़ जेल संख्या-7 में बंद थे. लेकिन जेल अधिकारियों से मिलीभगत के चलते वह जेल के भीतर से अपना काम संभाल रहे थे. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों को मुम्बई की जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए थे कि वह उन जेल अधिकारियों के बारे में पता लगाएं जिन्होंने चंद्रा बंधुओं की मदद की. पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है.

ये भी पढ़ें-यूनिटेक के चंद्रा बंधु तिहाड़ जेल से मुंबई की जेलों में स्थानांतरित



दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जेल प्रशासन को पत्र लिखकर पूछा है कि चंद्रा बंधु तिहाड़ की कौन-कौन सी जेल में रहे हैं. इसके अलावा उन अधिकारियों की जानकारी मांगी गई है जिनकी ड्यूटी चंद्रा बंधुओं की जेल में रही है. इनमें सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट एवं अन्य जेल कर्मचारी शामिल हैं.

इसके साथ ही इन जेलों की सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराने को कहा गया है. सूत्रों का कहना है कि इन अधिकारियों को क्राइम ब्रांच जल्द ही पूछताछ के लिए बुला सकती है. क्राइम ब्रांच मामले की छानबीन के लिए तिहाड़ जेल में जाने की भो तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details