दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार - दिल्ली अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के पास से 7 किलो अफीम और एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी बरामद हुई है.

delhi international drug syndicate
दिल्ली क्राइम ब्रांच गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2021, 11:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश कुमार, सूरज देवशी और राजकुमार गुप्ता के रूप में की गई है. इनमें से राकेश कुमार और सूरज देवशी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, तो वहीं राजकुमार गुप्ता को अंबाला से गिरफ्तार किया गया है.

म्यांमार से मोतिहारी तक फैला था कारोबार

क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि 21 फरवरी को चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच को यह सूचना मिली थी कि ड्रग की एक खेप दिल्ली जाने वाली है. जिसके बाद एसीपी संदीप लाम्बा के देखरेख में इंस्पेक्टर विवेकानंद झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. मुखबिर की सूचना वाले स्थान पर जाल बिछाया गया, जिसके बाद दो ड्रग तस्करों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान राकेश कुमार और सूरज देवसी के रूप में की गई है. इनके पास से 7 किलो अफीम भी बरामद हुई है.

यह भी पढ़ेंः-बदमाशों ने दो भाइयों पर किया हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बिहार के मोतिहारी से अफीम का इंतजाम किया था. पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया है कि यह अफीम म्यांमार से आता था और मोतिहारी में उसको प्रोसेस किया जाता था. पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि अंबाला निवासी राजकुमार गुप्ता अफीम की खरीदारी करता था. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम ने अंबाला से राजकुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः-आदर्श नगर: स्नैचिंग का विरोध करने पर महिला की हत्या, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

जारी है पूछताछ

डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के पास से 7 किलो अफीम और एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी भी बरामद हुई है. मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर से जुड़ा होने के कारण क्राइम ब्रांच सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है. साथ ही एनसीबी के अधिकारियों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है और एनसीबी से पता चला है कि एनसीबी भी इस गैंग की तलाश कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details