नई दिल्ली: वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंग के दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान हसमुद्दीन उर्फ छोटू और मोहम्मद ताहिर के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो बाइक और दो स्कूटी बरामद की है. इनकी गिरफ्तारी से फिलहाल पुलिस ने 4 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.
क्राइम ब्रांच ने पकड़े वाहन चोर वाहन चोर अरेस्ट
जानकारी के मुताबिक वाहन चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच छानबीन कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि यमुनापार में रहने वाले दो युवक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस सूचना पर आगे छानबीन कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर हसमुद्दीन और मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर अब तक पुलिस ने चोरी की गई 4 गाड़ियां बरामद की हैं.
पलक झपकते चुरा लेते थे दुपहिया
गिरफ्तार किया गया हसमुद्दीन शिव विहार फेज एक का रहने वाला है. वहीं मोहम्मद ताहिर भी शिव विहार में मदीना मस्जिद के पास रहता है. दोनों पल भर में बाइक चुराने में माहिर हैं. अब तक इनकी निशानदेही पर 4 गाड़ियां बरामद की गई हैं. ये गाड़ियां करावल नगर, नंद नगरी, फर्श बाजार और शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. इनके बारे में संबंधित थाने को जानकारी दे दी गई है. वहीं इनकी ओर से की गई अन्य वारदातों को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है.