नई दिल्ली: समयपुर बादली इलाके में हुई 200 रुपए की डकैती और हत्या के मामले को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया. पुलिस टीम ने 5 आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें से दो नाबालिग है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार तीन बालिग आरोपियों की पहचान इकराम उर्फ मुल्ला, सुनील और दुर्गेश मिश्रा के रूप में हुई है. तीनों दिल्ली के लिबासपर, राजपुर और उत्तर प्रदेश के कादीपुर रहने वाले हैं. पुलिस ने हत्या की वारदात के दौरान इस्तेमाल लोहे की रॉड और लाठी को भी जब्त कर लिया है.
क्या था मामला: पुलिस के अनुसार, 26 सितंबर की देर रात आरोपियों ने शराब पीकर लूट की वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की. आरोपियों ने सिद्धू और उसके दोस्त मनीष पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान सिद्धू की मौत हो गई, जबकि मनीष बुरी तरह घायल होकर हॉस्पिटल में भर्ती है. इन छह लोगों ने वारदात को अंजाम देकर मात्र 200 रुपए की लूट की. पीड़ित वाटर की सप्लाई का बिजनेस करता है. जिस समय इन्होंने दोनों पीड़ित पर हमला किया था, उस समय वो पेंडिंग अमाउंट कलेक्शन करने के लिए निकले थे. उसी दौरान इन छह लोगों ने प्लानिंग के तहत हमला करके दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई. इन दोनों के हाथ मात्र 200 रुपए ही लगे.