नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले तीन शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 100 ऑक्सीमीटर, 48 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर और 3 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले हैं.
दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले तीन शख्स को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार - दवाइयों की कालाबाजारी के आरोप में 3 गिरफ्तार
दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले तीन शख्स को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.
दवाइयों की कालाबाजारी
यह तीनों आरोपी रेमडेसिविर को महंगे दामों पर बेचते थे. क्राइम ब्रांच को यह लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों द्वारा दवाइयों की कालाबाजारी की जा रही है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.