नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार बड़ी बढ़ोतरी होती दिख रही है. बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 7 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 27 नवम्बर के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 8.10 फीसदी हो गई है. 27 नवम्बर को यह दर 8.51 फीसदी थी. कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर भी लगातार बढ़ रही है. अभी यह दर 3.32 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले 9 दिसम्बर 2020 को यह दर 3.42 फीसदी थी.
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो लगातार घटती यह दर 95.08 फीसदी पर आ गई है. यह आंकड़ा 10 दिसम्बर के बाद से सबसे कम है. 10 दिसम्बर को रिकवरी दर 95.23 फीसदी थी. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7437 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा 19 नवम्बर के बाद से सबसे ज्यादा है. 19 नवम्बर को 7546 केस आए थे. अब कोरोना का कुल आंकड़ा 6,98,005 हो गया है. मौत के मामले 29 दिसम्बर के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 24 मरीजों की मौत हुई है. 29 दिसम्बर को यह संख्या 28 थी.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में हर हफ्ते दोगुना हो रहा कोरोना, युवा हो रहे ज्यादा संक्रमित: सत्येंद्र जैन
सक्रिय मरीजों की संख्या 23,181 हुई
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 11,157 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.6 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 3687 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,63,667 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा आज 23,181 पर पहुंच गया है.