दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घण्टे में आए 239 नए कोरोना केस, 0.5 फीसदी हुई संक्रमण दर - delhi covid health bulletin news

बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 47 हजार टेस्ट हुए हैं और 239 नए मामले सामने आए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि आज संक्रमण दर में बीते दिन की तुलना में फिर बढ़ोतरी हुई है. वहीं, रिकवरी दर में भी आज बढ़ोतरी दिख रही है.

delhi covid health bulletin 8 march
दिल्ली: 24 घण्टे में आए 239 नए कोरोना केस

By

Published : Mar 8, 2021, 4:57 PM IST

नई दिल्ली:लगातार दो दिन 300 से ज्यादा कोरोना केस आने के बाद दिल्ली में फिर दो दिनों से कोरोना 300 से कम है. बीते दिन की तुलना में भी आज कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. हालांकि कोरोना संक्रमण दर में फिर बढ़ोतरी दिख रही है. बीते दिन के 0.31 फीसदी की तुलना में कोरोना संक्रमण दर 0.5 फीसदी हो गई है. हालांकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर में थोड़ी कमी हुई है और अब यह 0.26 फीसदी पर आ गई है.

दिल्ली: 24 घण्टे में आए 239 नए कोरोना केस



'24 घण्टे में 3 मरीजों की मौत'

दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घण्टे के दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा दो था. गौरतलब है कि 2 मार्च को मौत का आंकड़ा शून्य पर आ गया था. इससे पहले, फरवरी महीने में चार बार ऐसा हुआ, जब दिल्ली में कोरोना से किसी दिन एक भी मौत नहीं हुई हो. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,924 हो गया है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.7 फीसदी है.



'आज सामने आए 239 नए केस'

नए कोरोना मामलों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 239 नए केस सामने आए हैं. आपको बता दें कि बीते दो दिनों में यह आंकड़ा क्रमशः 286 और 321 था. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,41,340 हो गई है. हालांकि आंकड़े बढ़ने के बावजूद अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार कुल संक्रमण दर में कमी आई है और अब यह आंकड़ा घटकर 4.98 फीसदी हो गया है.



'1730 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या'

ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 309 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6,28,686 हो गई है, वहीं रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.02 फीसदी है. गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार दूसरे दिन 1730 है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 1803 था.

'अस्पतालों में 539 कोरोना मरीज'

दिल्ली में अभी 947 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं. वहीं अभी कुल 536 कोरोना हॉट स्पॉट्स हैं. बीते 24 घण्टे में 47,689 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 35,968 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 11,721 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,28,73,806हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5709 में से 5170 कोरोना बेड्स खाली हैं, वहीं 539 पर मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details