दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घंटे में 54 की कोरोना से मौत, संक्रमण दर 8 फीसदी के पार - दिल्ली कोरोना टेस्ट रिपोर्ट

दिल्ली में कोरोना से मौत के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में 54 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 8 फीसदी से ज्यादा है.

delhi covid health bulletin 54 people died in 24 hours from corona
दिल्ली कोरोना रिपोर्ट

By

Published : Oct 26, 2020, 9:54 PM IST

नई दिल्ली: बीते 24 घंटे के दौरान हुए कम टेस्ट के कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में आज कमी देखने को मिली है. लगातार तीन दिनों से चार हजार के पार आ रहे आंकड़े, आज तीन हजार से कम हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 2832 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 3,59,488 हो गया है. वहीं आज के आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर 8.23 फीसदी है.

दिल्ली कोरोना रिपोर्ट

24 घंटे में 54 की मौत

अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर की बात करें, तो यह 8.17 फीसदी है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 54 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि पिछले 102 दिनों में यह कोरोना से हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 16 जुलाई को 58 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 6312 पर पहुंच गया है.

एक दिन में ठीक हुए 3736

कोरोना से हो रही मौत की दर की बात करें, तो यह अभी 1.76 फीसदी है. हालांकि बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 3726 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, यह संख्या बीते 24 घंटे के दौरान आए नए कोरोना मामलों से ज्यादा है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 3,27,390 हो गई है, वहीं कोरोना रिकवरी दर 91.07 फीसदी हो गई है.

अभी हैं 25,786 सक्रिय मरीज

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो बीते दिन की तुलना में यह संख्या बढ़कर 25,786 हो गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर बढ़कर 7.46 फीसदी पर पहुंच गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और अब यह आंकड़ा 16,396 हो गया है. वहीं, लगातार बढ़ते कंटेंमेंट जोन्स के आंकड़े भी बीते दिन की तुलना में बढ़े हैं और अभी यह संख्या 2930 है.


24 घंटे में 34,411 टेस्ट

कोरोना के सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में हुए टेस्ट के आंकड़े में कमी दिख रही है. पूरी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 34,411 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 11,817 आरटीपीसीआर माध्यम से और 22,594 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 43,98,819 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details