नई दिल्ली :दिल्ली में कोरोना वायरसके मामले में बीते कुछ दिनों पहले की तुलना में कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 123 नए मामले सामने आए हैं. वहीं चार लोगों की मौत हो गई है. संक्रमण दर 01.06 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे में 11,567 कोरोना के टेस्ट हुए. लंबे समय बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार से कम दर्ज हुई है.
दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 788 है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 585 तक पहुंच गई है. वहीं 79 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं. अस्पतालों में कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. लेकिन बीते सप्ताह से कोरोना के मामले में जो गिरावट दर्ज हो रही है, अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने की दिशा में बढ़ता दिखाई दे रहा है.