दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 498 मामले सामने आए, संक्रमण दर 3 फीसदी के पार हुई - दिल्ली में कोविड 19

दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 498 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 3.57 फीसदी दर्ज की गई है.

Delhi Corona update
Delhi Corona update

By

Published : Jul 18, 2022, 9:28 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 498 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 3.57 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते एक मरीज की जान चली गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1,974 हो गई है. मालूम हो कि 4 अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 498 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 3.57 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1974 हो गई है और बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते एक मरीज की जान चली गई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,292 हो गई है. वहीं 1390 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 111 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 35 मरीज आईसीयू, 39 मरीज ऑक्सीजन और 4 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 498 मामले सामने आए

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 13,959 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 9967 आरटी पीसीआर और 3992 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 216 हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details