नई दिल्ली:दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 नए केस सामने आए हैं. हालांकि बीते 24 घंटे मे कोरोना से किसी की जान नहीं गई है. इसके अलावा कुल 76 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 0.05 फीसदी पर पहुंच हुई है.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 39 हजार 27 पहुंच गई है. वहीं मौतों का कुल आंकड़ा 25 हजार 88 है. दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 349 एक्टिव केस हैं. इनमें से 109 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
इसके अलावा बीते 24 घंटे में 76 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 100 हो गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 55 हजार 537 टेस्ट हुए हैं. राजधानी में अब तक दो करोड़ 79 लाख 45 हजार 735 कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं. दिल्ली में 14 लाख 70 हजार 828 लोगों पर एक एक मिलियन टेस्ट हुए हैं.