दिल्ली

delhi

दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले, नहीं हुई कोई मौत

By

Published : Oct 4, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 5:04 PM IST

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 22 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 0.10 फीसदी पर पहुंच हुई है.

दिल्ली
दिल्ली

नई दिल्ली:दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए केस सामने आए हैं. हालांकि बीते 24 घंटे मे कोरोना से किसी की जान नहीं गई है. इसके अलावा कुल 22 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 0.10 फीसदी पर पहुंच हुई है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 39 हजार पहुंच गई है. वहीं मौतों का कुल आंकड़ा 25 हजार 88 है. दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 398 एक्टिव केस हैं. इनमें से 118 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

इसके अलावा बीते 24 घंटे में 22 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 93 हो गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 34,038 टेस्ट हुए हैं. राजधानी में अब तक दो करोड़ 78 लाख 90 हजार 198 कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं. दिल्ली में 14 लाख 67 हजार 905 लोगों पर एक एक मिलियन टेस्ट हुए हैं.

ये भी पढ़ें -रूस में एक दिन में कोविड 19 से रिकॉर्ड 890 लोगों की मौत



अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में 18 हजार 413 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. इनमें 7457 लोगों को पहली डोज और 10,956 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है. अब तक दिल्ली में कुल एक करोड़ 82 लाख 21 हजार 754 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Last Updated : Oct 4, 2021, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details