दिल्ली

delhi

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 660 मामले, अब तक 208 मौत

By

Published : May 23, 2020, 7:42 AM IST

Updated : May 23, 2020, 9:50 AM IST

राजधानी दिल्ली में पिछले 4 दिन से लगातार भारी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में अब तक के रिकॉर्ड 660 मामले सामने आए. जिसके बाद पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामलों में दिल्ली चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

delhi corona update
दिल्ली हेल्थ बुलेटिन

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आकंड़ा 1 लाख 18 हजार के भी पार हो गया है. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 12319 हो चुके हैं.

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना वायरस संक्रमण के 660 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 330 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 5897 हो गई है. कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक 208 मौत हो चुकी हैं. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 6214 हो गई है.

कोरोना संक्रमण में चौथे नंबर पर दिल्ली

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के बाद दिल्ली चौथे नंबर पर हैं. दिल्ली चौथा ऐसा राज्य हैं जहां 10 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

Last Updated : May 23, 2020, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details