नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आकंड़ा 1 लाख 18 हजार के भी पार हो गया है. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 12319 हो चुके हैं.
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना वायरस संक्रमण के 660 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 330 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 5897 हो गई है. कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक 208 मौत हो चुकी हैं. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 6214 हो गई है.