नई दिल्ली:लगातार देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कोरोना से भारत में 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मरीजों की संख्या 1 लाख 31 हजार के पार चली गई है. राजधानी दिल्ली में ही अब तक कोरोना के 13418 मामले सामने आ चुके हैं.
दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 508 नए मरीज, अब तक 261 की मौत - Corona cases in 24 hours
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ कर 13 हजार के पार पहुंच गए हैं. पिछले दिनों दिल्ली में हर रोज कोरोना के 500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से कई मौत हुई हैं. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का आकंड़ा 261 हो गया है.
दिल्ली हेल्थ बुलेटिन
राजधानी दिल्ली में रविवार को सामने आए 508 मरीजों के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का आकंड़ा 13 हजार के पार हो गया. हालांकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 6540 मरीज ठीक भी हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 6617 मामले एक्टिव है. साथ ही अब तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 261 लोगों की मौत हो चुकी है.
Last Updated : May 25, 2020, 9:32 AM IST