नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है. इनमें से एक मरीज की मौत के कारण की जानकारी अभी अस्पताल से आनी बाकी है. जबकि दूसरे मरीज की रिपोर्ट में मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं पाया गया है. मरीज की मौत का कारण अन्य बीमारी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 948 नए मरीज भी मिले. साथ ही 1639 मरीज ठीक हुए. जबकि संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत रही. साथ ही 3690 लोगों ने कोरोना की जांच कराई.
इसके साथ ही नए मामलों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या 6271 से घटकर 5578 रह गई है. इनमें से 4283 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 347 और 23 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 127 मरीज आईसीयू, 109 आक्सीजन सपोर्ट पर और 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 292 मरीज दिल्ली के और 55 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 370 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 973 बेड में से अब सात हजार 603 बेड खाली हैं.