नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 564 नए मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना पाया गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 976 मरीज ठीक हुए, इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 3440 हो गई है. इनमें से 2603 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 14.93 प्रतिशत रही. 3778 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. कोरोना संक्रमित 273 और छह कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Policy Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ी
109 मरीज आईसीयू, 110 आक्सीजन सपोर्ट पर और 15 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 215 मरीज दिल्ली के और 58 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 279 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 970 बेड में से अब सात हजार 691 बेड खाली हैं. इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 15 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में तीन, लेडी हार्डिंग में 14, जीटीबी में 11, सफदरजंग में चार, राम मनोहर लोहिया में पांच, मुख्य एम्स में 22, होली फैमिली में नौ मरीज दाकिल हैं.
वहीं नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में पांच, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में 10, फोर्टिस वसंत कुंज में दो, सर गंगाराम में 18, वेंकटेश्वरा में तीन, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 14 और जयपुर गोल्डन में चार मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. दिल्ली में फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा- बलात्कारियों को बचा रही BJP