दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: डेढ़ महीने बाद कोरोना 300 के पार, संक्रमण दर में भी बड़ी बढ़ोतरी - दिल्ली में कोरोना

डेढ़ महीने से ज्यादा समय बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा फिर से 300 के पार पहुंच गया है. वहीं, संक्रमण दर में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है और आज यह 11 जनवरी के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर है.

delhi corona update 5 march 2021
डेढ़ महीने बाद कोरोना 300 के पार

By

Published : Mar 5, 2021, 8:53 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में आज बड़ी बढ़ोत्तरी दिख रही है. आज सामने आए आंकड़े 14 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं. कोरोना संक्रमण दर में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है और यह दर 11 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा है. 11 जनवरी को संक्रमण दर 0.54 फीसदी थी, जो आज 0.53 फीसदी पर आ गई है. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर में भी इजाफा हुआ है और अब यह 0.27 फीसदी पर पहुंच गई है.

डेढ़ महीने बाद कोरोना 300 के पार
'24 घण्टे में 3 मरीजों की मौत'दिल्ली में कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा एक था. गौरतलब है कि 2 मार्च को मौत का आंकड़ा शून्य पर आ गया था. इससे पहले, फरवरी महीने में चार बार ऐसा हुआ, जब दिल्ली में कोरोना से किसी दिन एक भी मौत नहीं हुई हो. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10 हजार 918 हो गया है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.7 फीसदी है.'आज सामने आए 312 नए केस'

नए कोरोना मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 312 नए केस सामने आए हैं. आपको बता दें कि बीते दो दिनों में यह आंकड़ा क्रमशः 261 और 240 था. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख 40 हजार 494 हो गई है.

हालांकि आंकड़े बढ़ने के बावजूद अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार कुल संक्रमण दर में कमी आई है. कुल संक्रमण दर अब घटकर 5.05 फीसदी हो गई है.

'1779 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या'

ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा देखें तो बीते 24 घंटे के दौरान 313 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6,27,797 हो गई है, वहीं रिकवरी दर अभी घटकर 98.01 फीसदी पर आ गई है.

गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बीते करीब डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 1779 हो गई है. इससे पहले 23 जनवरी को यह संख्या 1880 थी.

'अस्पतालों में 599 कोरोना मरीज'

दिल्ली में अभी 863 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं. वहीं अभी कुल 591 कोरोना हॉट स्पॉट्स हैं. बीते 24 घंटे में 59,122 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 36,119 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 23 हजार 3 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 26 लाख 81 हजार 441 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5709 में से 5110 कोरोना बेड्स खाली हैं, वहीं 599 पर मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details