नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. हालांकि कोरोना संक्रमण दर (Delhi corona positivity rate) में बीते दिन की तुलना में आज थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. आज यह दर 0.36 फीसदी से बढ़कर 0.44 फीसदी हो गई है, लेकिन सक्रिय मरीजों की दर में आज बड़ी कमी आई है. यह दर 13 मार्च के बाद से अब तक के न्यूनतम स्तर पर आ गई है. आज सक्रिय मरीजों की दर 0.34 फीसदी है, जो 13 मार्च को भी 0.34 फीसदी ही थी.
24 घंटे के दौरान 41 मरीजों की मौत
कोरोना रिकवरी दर (Delhi corona recovery rate) आज 15 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. आज यह दर 97.92 फीसदी पर पहुंच गई है, जो 15 मार्च को 97.94 फीसदी थी. कोरोना टेस्ट का आंकड़ा बीत दिन की तुलना में आज बढ़ा है. बीते दिन के 63,610 के मुकाबले आज 71,879 टेस्ट हुए हैं और 316 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 14,29,791 हो गया है. कोरोना से होने वाली मौत की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 41 मरीजों की मौत हुई है. बीते दिन यह आंकड़ा 36 था.
ये भी पढ़ेंः-Delhi Corona: 2 मार्च के बाद से सबसे कम केस, 0.36 फीसदी हुई संक्रमण दर