दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 138 नए मामले आए सामने, कुल 53 की मौत - कोरोना से जुड़ी न्यूज

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई हजार को पार कर चुकी है. केवल शुक्रवार को ही 138 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 25, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Apr 25, 2020, 9:55 AM IST

नई दिल्ली: शुक्रवार को सामने आए 138 नए मामलों के साथ लगातार बढ़ती दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2514 हो चुकी है. बीते दिन 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई और इसके साथ ही राजधानी में अब तक कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 53 तक पहुंच चुका है. हालांकि, मौत के आंकड़ों पर इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या हावी है और यह लगातार बढ़ती भी जा रही है.


कुल 857 लोग हुए ठीक

केवल बीते दिन ही 49 लोग कोरोना से ठीक हुए और इसे मिलाकर अब तक इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 857 हो चुकी है. इन ठीक हो चुके 857 लोगों और इस बीमारी के कारण मर चुके 53 लोगों के अलावा वर्तमान में दिल्ली में कुल 1604 लोग कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. कुल 2514 संक्रमितों के आयु वर्ग की बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा 50 साल से कम उम्र के लोग शामिल हैं. इनकी संख्या है 1646 और यह संक्रमितों की कुल संख्या का करीब 65 फीसदी है.



50 से कम वाले 10 की मौत

इसके अलावा, 50 से 59 साल के बीच के 409 लोग संक्रमित हैं, जो लगभग 16 फीसदी हैं, वहीं 60 या उससे अधिक उम्र के संक्रमितों की संख्या है, 459, जो कुल संक्रमितों के करीब 18 फीसदी हैं. हालांकि मृतकों में सबसे ज्यादा इसी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं. कोरोना से अब तक हुई 53 मौतों में से 29 ऐसे लोग शामिल रहे हैं, जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक थी और यह आंकड़ा कुल मृतकों की संख्या का करीब 55 फीसदी है. मृतकों में से 10 लोग 50 साल से कम उम्र के थे, वहीं 14 की उम्र 50 से 59 साल के बीच थी.

अब तक 33,672 सैम्पल टेस्ट

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार दिल्ली के पत्रकारों का भी कोरोना जांच करा रही है. बीते दिन ऐसे 160 रिपोर्टर्स की भी जांच रिपोर्ट आई, जिसमें अच्छी बात यह रही कि सभी नेगेटिव थे. दिल्ली सरकार कोरोना के सैम्पल जांच में भी लगातार तेजी कर रही है. राजधानी में अब तक कुल 33,672 टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 2514 पॉजिटिव पाए गए हैं और 26,552 नेगेटिव, वहीं अभी इनमें से 4,128 सैम्पल्स की रिपोर्ट पेंडिंग हैं. बीते दिन कुल 2152 सैम्पल टेस्ट हुए थे, जिनमें से 138 को पॉजिटिव पाया गया.

Last Updated : Apr 25, 2020, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details