दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Corona: आज इस साल के आए सबसे कम केस, 3 मौत और 45 नए मरीज

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 45 नए कोरोना केस आए हैं, यह आंकड़ा इस साल किसी भी एक दिन में सबसे कम है. वहीं कोरोना संक्रमण दर आज 0.08 फीसदी है, जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार घटकर 0.04 फीसदी हो गई है. गौर करने वाली बात यह भी है कि रिकवरी दर लगातार चौथे दिन 98.2 फीसदी पर बनी हुई है.

Delhi corona latest update today covid health bulletin
Delhi Corona: आज इस साल के आए सबसे कम केस, 3 मौत और 45 नए मरीज

By

Published : Jul 12, 2021, 8:36 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार कमजोर होता जा रहा है. आज लगातार 12वें दिन 100 से कम नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 45 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं, जो इस पूरे साल किसी भी एक दिन में आई संक्रमितों की सबसे कम संख्या है. वहीं, कोरोना संक्रमण दर आज 0.08 फीसदी है, जो बीते दिन घटकर 0.07 फीसदी पर आ गई थी.



आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 14,35,128 हो गया है. इन 24 घंटों के दौरान 92 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और अब कोरोना को मात देने वालो का कुल आंकड़ा 14,09,417 पर पहुंच चुका है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 693 हो गई है, जबकि सक्रिय मरीजों की दर पहली बार घटकर 0.04 फीसदी हो गई है.



रिकवरी दर की बात करें, तो यह दर लगातार चौथे दिन 98.2 फ़ीसदी है. वहीं, होम आइसोलेशन आंकड़ा घटकर 244 हो गया है. मौत के आंकड़ें देखें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन भी यह आंकड़ा 3 ही था. अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 25,018 हो गया है, जबकि कोरोना मृत्यु दर 1.74 फीसदी है.

पढ़ें:-कोरोना से बेपरवाह : हिल स्‍टेशनों पर उमड़ रही भीड़, बज सकती है 'खतरे की घंटी'



बीते दिन रविवार होने के कारण कोरोना टेस्ट के आंकड़े में थोड़ी कमी आई है. बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में कुल 55,019 कोरोना टेस्ट हुए हैं. इनमें 43,661 टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से और 11,358 टेस्ट एंटीजन माध्यम से किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,23,59,206 हो चुका है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोंस की कुल संख्या अभी 526 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details