दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के 1462 नए मामले, कुल 3571 की मौत - Corona update delhi

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ इससे होने वाले मौतों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 26 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतिकों की कुल संख्या 3571 हो गई है.

delhi corona health bulletin 17 june
दिल्ली: 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के 1462 नए मामले, कुल 3571 की मौत

By

Published : Jul 17, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:47 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1462 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 20 हजार 107 हो गई है.

हेल्थ बुलेटिन



लगातार घट रहे हैं आंकड़े

पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 1462 मामलों को कुल एक्टिव मरीजों की संख्या में जोड़ दें तो दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है. वर्तमान समय में दिल्ली में कोरोना के कुल 17235 एक्टिव मरीज हैं और यह संख्या लगातार घटती जा रही है.



कोरोना से हुई 3571 मौतें

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ इससे होने वाले मौतों के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 26 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में मृतिकों की कुल संख्या 3571 हो गई है.



17235 है एक्टिव मरीज

कोरोना के बढ़ते मामले और इससे हो रही मौतों के बीच दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कुल 1608 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 99301 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना से हुई मौत और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हटा दें तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 17235 एक्टिव मरीज हैं.



24 घंटे में हुए 20464 टेस्ट

दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन की मानें तो पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 20464 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 777125 टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में RT PCR से 6270 तो वही 14194 एंटीजन टेस्ट हुए हैं.

Last Updated : Jul 17, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details