नई दिल्ली:दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमितों के 3137 नए मामले सामने आए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. यह लगातार तीसरा दिन है, जब कोरोना संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ा है. आज की रिकॉर्ड बढ़ोतरी ने संक्रमितों की संख्या को 53,116 पर पहुंचा दिया है. दिल्ली में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
दिल्ली में कोरोना ने लगातार तीसरे दिन तोड़ा रिकॉर्ड अब तक 2035 की मौत
बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई है और इस बढ़ोतरी ने कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा 2035 पर पहुंचा दिया है. हालांकि दिल्ली में मरीज लगातार कोरोना को मात भी दे रहे हैं, बीते दिन कोरोना से ठीक होने वालों के रिकॉर्ड 3844 मामले सामने आए थे. लेकिन आज यह संख्या उसकी तुलना में कम हुई है. बीते 24 घण्टे में 1828 लोग ठीक हुए हैं, वहीं अब तक कुल 23,669 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
एक्टिव मरीज 27,512
अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या और कोरोना से अब तक हुई मौत के आंकड़े को हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 27,512 एक्टिव मरीज हैं. इन मरीज़ों में से 10,490 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कंटेंमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. वर्तमान समय में दिल्ली में कुल 249 कंटेंमेंट जोन हैं. हालांकि 73 कंटेंमेंट जोन डी-कंटेन भी किए जा चुके हैं.
24 घंटे में रिकॉड टेस्ट
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन की मानें तो बीते 24 घण्टे में दिल्ली में 13,074 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. यह किसी भी एक दिन में किए गए सैम्पल टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,34,376 पर पहुंच चुका है. आपको बता दें कि यह आरिटीपीसीआर टेस्ट का आंकड़ा है. इसके अलावा दिल्ली में अभी एंटीजन टेस्टिंग भी जारी है.
जारी है एंटीजन टेस्टिंग
गुरुवार से कंटेंमेंट जोन में इस टेस्टिंग की शुरुआत हुई थी. इसके जरिए पहले दिन 7040 टेस्ट हुए थे, जिसमें से 456 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं शुक्रवार को 12,680 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसमें से कुल 951 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार बेड बढ़ाने में भी जुटी हुई है. शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुराड़ी स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया था. यहां कोरोना के लिए 450 बेड की व्यवस्था की जा रही है.